ब्लॉग एसईओ (SEO) टिप्स इन हिन्दी। अपनी पोस्ट रैंक करें

हेलो दोस्तों So Work में आपका स्वागत है। इस आर्टिकल के माध्यम से आप जानेंगे ब्लॉग एस योर टिप्स इन हिंदी, अपनी पोस्ट को रैंक में कैसे लाएँ? सर्च इंजन (Search engine) का महत्त्व, सर्च इंजन के उपयोग, कैसे गूगल सर्च में अपना site लाएँ। आदि तमाम जानकारी हम इस आर्टिकल में आपके साथ साझा कर रहे हैं। जिससे आप Blog का सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) अच्छी तरह से कर सकते हैं। चलिए शुरू करते हैं।

ब्लॉग एसईओ (SEO) टिप्स इन हिन्दी
ब्लॉग एसईओ (SEO) टिप्स इन हिन्दी

एसईओ क्या है? (What is SEO)

दोस्तों एसईओ इसका इंग्लिश में S E O (एसईओ) का फुल फॉर्म होता है, “सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन” जो हम आर्टिकल लिखते हैं तो गूगल या किसी भी सर्च इंजन के लिए अपने आर्टिकल को ऑप्टिमाइज करना।

जो कि गूगल हमारी भाषा को अच्छी तरह से समझ सके और सर्च इंजन (Search engine) में लाएँ। उसे एसईओ (SEO) कहते हैं। वेब पेज को सर्च इंजन में लाने के लिए पोस्ट, Web Page को ऑप्टिमाइजेशन करना पड़ता है। जिसके मुख्य रूप से दो पहलू होते हैं।

ऑन पेज एसईओ (SEO) और ऑफ पेज एसईओ (SEO) जिसकी मदत से आर्टिकल को किसी भी सर्च इंजन में अच्छी तरह से रैंक करवा सकते हैं। ब्लॉग एसईओ करने के लिए हमें अपनी पोस्ट को सर्च इंजन लायक़ ऑप्टिमाइजेशन बनाना पड़ता है।

आप किसी भी वेबसाइट में कंटेंट डालते हैं और उसको अच्छी तरह से प्रबंधित करते हैं, या उससे कमाई करने के लिए अपने कंटेंट का प्रचार करते हैं। तो गूगल सर्च का इस्तेमाल करके आप एसईओ (SEO) के माध्यम से अपनी पोस्ट को रैंक करा सकते हैं। SEO की बारीकियों के बारे में जानना बहुत ज़रूरी होता है। अगर सही तरीके से एसईओ (SEO) का इस्तेमाल करें तो, आपको अपने दिए गए आर्टिकल में गूगल रैंक ज़रूर करेगा।

सर्च इंजन का महत्त्व (search engine)

दोस्तों सर्च इंजन (Search engine) का महत्त्व के बारे में हम जानते हैं। सर्च इंजन का हमारे वेबसाइट या, ब्लॉग पेज, य आर्टिकल सर्च में लाने के लिए बहुत महत्त्व है। क्योंकि यदि हमने अपने ब्लॉग पेज को अच्छी तरह से ऑप्टिमाइज किया,

सही कीवर्ड्स स्टेपिंग की और गूगल या किसी भी सर्च इंजन (Search engine) को किसी भी कीवर्ड को सर्च के लायक बनाया तो, हमारा ब्लॉग पोस्ट आसानी से सर्च इंजन में आ सकता है। जब भी कोई किसी कीवर्ड को सर्च करते हैं।

यदि वह कीवर्ड आपके ब्लॉग पोस्ट में है उसे अच्छी तरह से सर्च इंजन (Search engine) के हिसाब से ऑप्टिमाइज किया गया है। तो हमारा ब्लॉग पोस्ट ज़रूर सर्च इंजन में, फर्स्ट रैंक या टॉप टेन में ज़रूर ओपन होगा। Web SEO kaise kare इस प्रकार से सर्च इंजन का महत्त्व, हमारे विशेषकर आर्टिकल को सर्च करने या किसी भी कीबोर्ड की जानकारी को सर्च करने के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है।

सर्च इंजन के उपयोग (Search engine usage)

आपको अपना ऐसा आर्टिकल या वेब पेज बनाना चाहिए, जिससे आपके उपयोगकर्ता को फायदा हो और उसके अनुभव को बेहतर बनाने के लिए आपका आर्टिकल मददगार हो। अच्छी तरह से ऑप्टिमाइज किया जाना चाहिए,

उपयोगकर्ता को सर्च इंजन (Search engine) में आपका आर्टिकल पहले नंबर दिखना। आपका कंटेंट खोजने के लिए सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन की मदद से, आपके कंटेंट को सर्च इंजन अच्छी तरह से समझ सके. खोज नतीजे देखने मैं आपकी साइट हमारी छोटी या बड़ी कमियों को देखते हैं। ऑप्टिमाइज विषय में बहुत सारी बातें होती हैं जो हर तरह की साइट पर लागू होती हैं।

सर्च इंजन (Search engine) का उपयोग हमें किसी भी कीबोर्ड को सही एवं पूर्ण स्पष्ट जानकारी के साथ ओपन करना सर्च इंजन का महत्त्वपूर्ण काम होता है और हम जब भी अपना ब्लॉग पोस्ट डालें और उसमें सही नियम अनुसार गूगल के एल्गोरिथ्म के अनुसार, हमने यदि आर्टिकल को सही ऑप्टिमाइज किया तो, गूगल सर्च इंजन हमारी पोस्ट को सर्च क्योंरी में ओपन करता है।

आर्टिकल एसईओ फ्रेंडली (Make seo friendly)

अब हम सरल भाषा में जानते हैं कि हम अपने आर्टिकल को कैसे एसईओ फ्रेंडली बनाएँ? SEO फ्रेंडली बनाने के लिए सबसे पहले कीवर्ड रिसर्च किया जाना चाहिए और जिस भी कीवर्ड पर हम आर्टिकल लिख रहे हैं। उस आईटीकल की फर्स्ट हेडिंग में हमारे कीवर्ड का होना ज़रूरी है।

इसके बाद हम सब हेडिंग में भी उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। उसी कीवर्ड को हम डिस्कशन पर भी दर्शा सकते हैं। जो गूगल को आपका पेज पढ़ने में बहुत मददगार होगा और सर्च इंजन (Search engine) में आपकी आर्टिकल को ओपन करने में मददगार होगी।

इसके बाद हम अपने कंटेंट को लगभग 600 से अधिक Words का इस्तेमाल करके ज़्यादा से ज़्यादा के word खास-खास जगह कीवर्ड टाइपिंग करके हम अपने आर्टिकल को अच्छी तरह से ऑप्टिमाइज करें, साथ में जो भी हम इमेज डालें वह भी सर्च इंजन योग हो उसका एल्टेक्स को कीवर्ड ज़रूर डालें।

Read:- वेबसाइट पोस्ट को गूगल में एक नंबर पर कैसे रैंक करे

ऑन पेज ऑफ़ पेज एसईओ (On page of page seo)

इस प्रकार से हम अपने आर्टिकल को अच्छी तरह से ऑप्टिमाइज करके ऑन पेज एसईओ (SEO) पूरा होता है। अब यदि हमें किसी भी पोस्ट को रैंक करानी है तो उसके लिए ऑफ़ पेज SEO बहुत ज़रूरी होता है। जिसमें हमारे लिए बैकलिंक बनाने पड़ती है और अच्छे से अच्छे साइट से हम बैकलिंक लेते हैं।

बैकलिंक उसी टॉपिक या कीवर्ड के आधार पर ले जिससे गूगल को अच्छी तरह से समझने में आसानी होती है और आपके द्वारा बनाया गया बैकलिंक अच्छी तरह से गूगल प्राथमिकता देता है। बैकलिंक से अपनी वेबसाइट को टॉप पर लाये जिससे आपकी वेबसाइट का डोमेन अथॉरिटी इनक्रीस होता है।

इस प्रकार से आप अपने आर्टिकल वेबसाइट या, वेब पेज का अच्छी तरह से आर्टिकल को एसईओ फ्रेंडली बनाएँ। अपनी वेबसाइट को फर्स्ट पोजीशन ला सकते हैं। यदि हमारी वेबसाइट वर्डप्रेस पर होस्ट है तो उसके लिए योस्ट तथा रैंकमेथ जैसे प्लगइन की मदद से हम अपनी वेबसाइट का ऑन पेज एसईओ (SEO) आराम से कर सकते हैं।

इसमें जो भी हमारे वेब पेज में कमी होती है, वह पूरी कराने में हमारी मदद करते हैं। लेकिन यदि आप ब्लॉगर पर आप अपनी वेबसाइट होस्ट किए हैं तो उसके लिए आपको मुख्य रूप से अपनी ब्लॉगर साइट की सेटिंग को सही तरह से ऑप्टिमाइज करना ज़रूरी होता है।

पोस्ट निष्कर्ष

दोस्तों अपने ऊपर दी गई जानकारी में ब्लॉग एसईओ (SEO) टिप्स इन हिन्दी। अपनी पोस्ट रैंक करें जानकारी को पढ़ा। आशा है आपको ये जानकारी ज़रूर अच्छी लगी होगी। आप भी अपना ब्लॉग पेज अच्छी तरह से सर्च इंजन ऑप्टिमाइज (SEO) करके पोस्ट रेंक करा सकते है।

Read:- अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को कैसे रैंक करें

12 thoughts on “ब्लॉग एसईओ (SEO) टिप्स इन हिन्दी। अपनी पोस्ट रैंक करें”

Comments are closed.