दोस्तों हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं कि अपनी ब्लॉग वेबसाइट पर backlink के माध्यम से ट्रैफिक कैसे बढ़ा सकते हैं? बैकलिंक से अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाएँ? backlink se traffic बढ़ाने का तरीका आपके साथ शेयर करने वाले हैं। यदि आप ब्लॉगिंग करते हैं और अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक चाहते हैं तो यह पोस्ट आपको बहुत ही उपयोगी होने वाली है। पोस्ट को पूरा पढ़ें।
वेबसाइट को टॉप में लाएँ (Website Ko Top Mein Kaise Laye)
ब्लॉग वेबसाइट गूगल या किसी अन्य सर्च इंजन में टॉप पर कैसे लाएँ? और कैसे अपना ब्लॉग रैंक करें? ज्यादा से ज्यादा ट्राफिक प्राप्त करें, बात करने वाले हैं। दोस्तों आप हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़ें यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही जानकारी पूर्ण होने वाली है। यदि आप ब्लॉगिंग करते हैं तो यह पोस्ट आपको काफी मायने रखेगी तो चलिए स्टार्ट करते हैं।सबसे पहले हम बात करते हैं बैकलिंक क्या है?
बैकलिंक क्या है? (Backlink Kya Hia)
दोस्तों जैसे कि आप जानते हैं कि यदि हम एक सरल परिभाषा समझे तो बैकलिंक एक ऐसा लिंक होता है जो तब बनाया जाता है जब एक वेबसाइट से दूसरे वेबसाइट का लिंक या जोड़ा जाता है। यानी एक वेबसाइट से दूसरे वेबसाइट को रेफर करता है। backlink कहते हैं।
बैकलिंग SEO me बहुत ज्यादा महत्त्वपूर्ण होता है SEO की नजर से इससे आपके वेबसाइट में ट्रैफिक के चांस अधिक बढ़ जाते हैं। तो बैकलिंक की परिभाषा आप समझ गए होंगे। अब हम बात करते हैं अपने Blog के लिए backlink क्यों जरूरी है?
अपने ब्लॉग में ट्रैफिक बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक विजिटर हमारी वेबसाइट पर आएँ, इसके लिए हम बैकलिंक का सहारा भी ले सकते हैं। वैसे देखा जाए तो गूगल के एल्गोरिथ्म का मालूम खासकर किसी को नहीं होता है कि backlink से ही आपका पोस्ट रैंक होगा।
यदि आपने अच्छा कंटेंट लिखा है, क्वालिटी कंटेंट और यूजर फ्रेंडली है तो, आप बिना बैकलिंक के भी आपका पोस्ट रैंक करेगा। लेकिन backlink से आपका एक डोमेन अथॉरिटी भी मजबूत होता है। साथ में आप जिस भी पोस्ट के लिए बैकलिंक प्राप्त करते हैं उसमें ट्राफिक पैदा होता है।
ब्लॉग वेबसाइट में ट्राफिक बनाएँ (Blog Website Par traffic)
ट्रैफिक बनाए रखने के लिए और ज्यादा ब्लॉग वेबसाइट इनक्रीस करने के लिए हम backlink बनाते हैं। जो एक साइड से दूसरी साइट को कनेक्ट करते हैं यदि हम किसी अच्छी डोमेन अथॉरिटी वाली वेबसाइट से बैकलिंक लेते हैं तो हमारी वेबसाइट या हमारे डोमेन नेम का अथॉरिटी इनक्रीस होता है।
साथ में उस पर ट्रैफिक उत्पन्न होता है। हमारे Blog के लिए ट्रैफिक बढ़ाने के लिए हम बैकलिंक का सहारा लेते हैं। backlink दो प्रकार के माने जाते हैं जिसे हम Do फॉलो और No फॉलो बैकलिंक कहते हैं। विशेषकर Do फॉलो backlink साइट ग्रो करने में मदद करता है। अब हम बात करते हैं कि बैकलिंक कैसे बनाएँ?
बैकलिंक कैसे बनाएँ? (Backlink Kaise Banaye)
दोस्तों बैकलिंक बनाने के लिए सबसे पहले तो हमारे पास एक वेबसाइट होना चाहिए, यदि हम ब्लॉगिंग का काम करते हैं तो हमारी वेबसाइट पर अच्छा क्वालिटी कंटेंट हो तो अच्छा रहता है। हम अपने वेबसाइट के यूआरएल को हम किसी अन्य वेबसाइट के कंटेंट में डालते हैं और उस पर कमेंट के माध्यम से भी हम लिंक प्राप्त कर सकते हैं।
हम कहीं किसी को Link रेफर कर सकते हैं हमारी वेबसाइट के लिए backlink कैसे फायदे मंद रहता है जैसे ही यूजर वेबसाइट पर आता है और हमारे लिंक पर क्लिक करके हमारी वेबसाइट पर भी आ सकता है। तो इस प्रकार से बैकलिंक बनाने के लिए सबसे अच्छा तरीका हम आपको बताने वाले हैं। जिसमें अच्छी से अच्छी डोमेन अथॉरिटी वाली वेबसाइट से आप backlink प्राप्त कर सकते हैं।
Read:- blogger aur website ko backlink kaise banaye in hindi
बैकलिंक बनाने के लिए क्या करें (Backlink Banane Ke Liye kya kare)
चलिए जानते हैं बैकलिंक बनाने के लिए क्या करें? backlink बनाने के लिए सबसे पहले तो आप अपना जो भी सोशल नेटवर्क है उस पर आप अपने पोस्ट को शेयर कीजिए और शेयर करने के साथ-साथ आप Ask Your Qu. जैसी वेबसाइट पर आप क्वेश्चन का आंसर दे सकते हैं।
यदि आपने ऐसा क्या इन जैसी वेबसाइट पर आप अपनी वेबसाइट या पोस्ट से रिलेटेड क्वेश्चन लिखें और उस क्वेश्चन का आप अपनी वेबसाइट से रिलेटेड कुछ कंटेंट लिखें और उसके बाद आप अपनी वेबसाइट या पोस्ट का यूआरएल डाल सकते हैं। इससे आपको एक बैकलिंक प्राप्त होगी।
ठीक इसी तरह से आप फेसबुक इंस्टाग्राम टि्वटर और भी तमाम प्रकार के ऐसे सोशल नेटवर्क है जिन पर आप अपना लिंक शेयर कर सकते हैं सबसे अच्छा तरीका है एक backlink बनाने का वह है यूट्यूब, यदि आप यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते हैं उस कंटेंट से रिलेटेड कोई भी एक वीडियो बनाकर के उस वीडियो के डिस्कशन में आप अपने ब्लॉग पोस्ट का वेबसाइट का यूआरएल डाल सकते हैं।
बैकलिंक की मदद से ट्राफिक (Backlink Ki Madat Se Traffic Badaye)
इस प्रकार से आप अपने ब्लॉग वेबसाइट के लिए बैकलिंक की मदद से ट्राफिक बढ़ा सकते हैं। backlink बनाने के और भी मेथड हैं जिनमें मैं आपको बताना चाहता हूँ कि जब भी आप किसी वेबसाइट पर जाएँ और उस वेबसाइट पर जाकर के कमेंट के ऑप्शन में वहाँ पर उस कंटेंट से रिलेटेड आप कमेंट कीजिए,
यदि पोस्ट उसी कंटेंट से रिलेटेड है वहाँ पर आप अपने ब्लॉग पोस्ट का यूआरएल डाल सकते हैं तो इस प्रकार से आप बैकलिंक बना सकते हैं, बहुत से ऐसे वेबसाइट है जिन पर backlink प्राप्त कर सकते हैं।
दोस्तों आपको भी यदि बैकलिंक चाहिए तो उसके लिए आप हमें ईमेल कर सकते हैं। हम भी आपको मिनिमम 10 वेबसाइट से backlink प्रदान करेंगे और आपके वेबसाइट पर भी ट्रैफिक बढ़ेगा।
पोस्ट निष्कर्ष
दोस्तों ऊपर दिए गए कंटेंट के माध्यम से आपने यह जाना कि बैकलिंक (backlink) बनाकर हम अपनी वेबसाइट को कैसे रेंक कर सकते हैं? और ट्राफिक बढ़ा सकते हैं, आपको ऊपर दी गई जानकारी जरूर अच्छी लगी होगी और अधिक के ब्लॉग से रिलेटेड पोस्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ाओ. पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद।
Read More Some Post:
5 thoughts on “बैकलिंक के माध्यम से अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाएँ? backlink se traffic”
Comments are closed.