कार्टून वीडियो कैसे बनाते हैं? और इनसे पैसे कैसे कमाएं (सम्पूर्ण जानकारी जानिए)

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज के इस धमाकेदार आर्टिकल में जिसमे आज में आपको मोबाइल फोन से Cartoon Video Kaise Banaye इस बारे में बताने वाला हूँ। तो अगर आप भी कार्टून वीडियो बनाना सीखना चाहते हैं तो इस तरह के videos बनाना दोस्तों बहुत ही आसान है आप अपने Mobile से मिनटों मे ऐसे कार्टून वीडियो बना सकते हैं।

Cartoon Video एक तरह से ट्रेंड बन चूका है जिसकी सबसे बड़ी वजह है इस पर लाखो करोडो में व्यूज आते हैं और लोग इस तरह के वीडियो को बहुत ज्यादा पसंद भी करते हैं जिस वजह से ये कार्टून वीडियो लोग बनाना सीखना चाहते हैं।

साथियो आपको बता दूँ ऐसे बहुत ही कम लोग हैं जिनको इस तरह के कार्टून वीडियो बनाने आते हैं और जिनको पता है वो कभी नहीं यह बताते हैं की कार्टून वीडियो कैसे बनाते हैं, तो कोई बात नहीं दोस्तो आज के इस पोस्ट में मैं आपको शुरू से लेकर लास्ट तक A to Z सब कुछ बताने वाला हूँ ताकि आप आसानी से सीख सके और लाखो रुपए कमा सके।

जी हाँ दोस्तों इस तरह के cartoon वीडियो बनाकर अगर आप अपना Youtube Facebook Instagram पर चैनल बनाते हैं और वहां ये कार्टून वीडियो बनाकर डालते हैं तो आप लाखो रुपए कमा सकते हैं और आपको बता दे इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत चलते भी हैं इनपे मिलियंस में व्यूज आते हैं।

कार्टून वीडियो कैसे बनाते हैं? (Cartoon Video Kaise Banaye)

आज के टाइम में कार्टून वीडियो बनाना कौन नहीं सीखना चाहता हैं और यह सब को सीखना भी चाहिए क्योंकि हम सब एक ऐसे देश से आते हैं जहाँ पर बेरोजगारी बहुत ही ज्यादा है लोगों के पास कोई काम नहीं है ना ही आज के समय में नौकरियां लग रही हैं।

तो ऐसे में अगर आप ऐसे कोई इंटरनेट पर ऑनलाइन स्किल सीख लेते हैं तो उससे आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं और अपना करियर भी बना सकते हैं लोग इस तरह के कार्टून वीडियो बनाकर लाखों रुपए कमा रहे हैं और आने वाले टाइम मे तो ये और भी ज्यादा कमाई करेंगे। तो चलिए दोस्तों आप सभी का ज्यादा टाइम न लेते हुए जानते हैं कि कैसे हम इस तरह के कार्टून वीडियोस को बना सकते हैं।

ऐसे कार्टून वाले videos बनाने के लिए आपको सबसे पहले तो एक मोबाइल फोन की जरुरत पडेगी जो कि आपके पास मौजूद है, इसके बाद आपको cartoon videos बनाने वाले सॉफ्टवेयर की आवश्यकता पड़ेगी जिसकी मदद से आप कार्टून वीडियो आसानी के साथ बना सकते हैं।

मैं आपको बता दूँ कार्टून वीडियोस बनाने वाले ऐसे बहुत सारे Software हैं जिनकी मदद से वीडियोस बनाए जा सकते हैं लेकिन अगर आप बिलकुल अच्छे और बेहतरीन cartoon बनाना चाहते हैं जो एकदम रियल लगे तो उसके लिए आपको Paid वाले Software लेने पड़ेगे जिसमे आपको कुछ पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं।

कार्टून वीडियोस बनाने वाले सॉफ्टवेयर के बारे में मेने नीचे बताया है जिनके बारे में आप जरुर जाने ताकि आपको बता चल सके कौन कौन से Cartoon Video Maker Software इंटरनेट पर मौजूद हैं।

  • Animaker Software
  • TweenCraft Cartoon Video Maker
  • PicsArt Animator: GIF & Video
  • Adobe Animate
  • FlipaClip: Cartoon Animation

दोस्तों मेने आपको सिर्फ 5 कार्टून वीडियो बनाने वाले सॉफ्टवेयर के बारे मे बताया है जिनसे आपको आसानी से और बढ़िया वाले बेस्ट एवं बेहतरीन quality वाले cartoon वीडियो बना सकते हो ये Paid वाले सॉफ्टवेयर है।

कार्टून वीडियो बनाकर पैसे कैसे कमाएं

दोस्तों अब बात आती है कि cartoon videos बना तो लिए हैं हमने लेकिन उनसे पैसे कैसे कमाएं बहुत से लोगों के मन में ये डाउट आते हैं तो में आपको बता दूँ cartoon बनाकर पैसे कमाना बहुत ही आसान है सबसे पहले तो आपको अच्छे तरह से Cartoon Videos बनाने आना चाहिए जो की आप सीख ही लगे।

कार्टून वीडियो बनाकर पैसे कमाने के 2 तरीके जिसमे सबसे पहला तो आप कार्टून वीडियोस बनाकर उन्हें किसी को भी बेंच सकते हैं या किसी के लिए कार्टून वीडियो बनाने की नौकरी कर सकते हो जिसके बदले में आपको अच्छी खासी सेलरी मिलेगी।

दूसरा तरीका है आप कार्टून वीडियो बनाकर खुद का Social Media पर चैनल बनाकर वहां पे वीडियोस डालकर पैसे कमा सकते हैं जैसे की आप Youtube पर अपना चैनल बना ले Facebook पर चैनल बना ले और Instagram पर चैनल बना ले इन चैनल से आप महीने के लाखो रुपए कमा सकते हैं।

हालांकि शुरुआत में थोड़ा टाइम लगेगा आपको जैसे एक महीना या दो महीने भी लग सकते हैं या फिर उससे भी ज्यादा लग सकते हैं लेकिन अगर एक बार आपका चैनल चल गया आपके कार्टून वीडियोस पर अच्छे खासे व्यूज आने लगे तो आप अपने चैनल को मोनेटाइज करके दबा के पैसा कमा सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों मैं उम्मीद करता है कि इस आर्टिकल मे दी गयी जानकारी Cartoon Video Kaise Banaye और उनसे पैसे कैसे कमाएं आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा इस लेख से अगर आपको कार्टून वीडियोस कैसे बनते हैं यह जानने को मिला है तो इस पोस्ट को अपने उन बेरोजगार दोस्तों के साथ भी शेयर कर दीजिये जिनके पास कोई काम नहीं है ताकि वे लोग भी इस आर्टिकल को पढ़कर पैसे कमा सके। धन्यवाद

Leave a Comment