क्या आप अमेज़न (Amazon India ) से किसी प्रोडक्ट को खरीदना चाहते हैं? कैसे हम Amazon se सफलतापूर्वक किसी भी सामान को खरीद सकते हैं? कौन सी प्रोसेस करनी पड़ती है? क्या हमारे लिए जरूरी रहता है, और कैसे हम अपना चुने हुए सामान को सुरक्षित घर पा सकते हैं. अमेज़न शॉपिंग इंडिया पर सफलतापूर्वक खरीदारी कैसे करें? Online Shopping Amazon India तो आज हम इस आर्टिकल में Amazon से शॉपिंग सफलतापूर्वक कैसे करें? ऑनलाइन शॉपिंग अमेजॉन इन इंडिया से तो चलिए हम स्टार्ट करते हैं.
पहले किसी एक प्रोडक्ट को चुनना (Pahle kisi ek product ko chunna)
दोस्तों जब भी हमें किसी सामान की रिक्वायरमेंट (Requirement) रहती है और हम उस सामान को तलाशने के लिए मार्केट जाते हैं. मार्केट में हमारे मनपसंद सामान अवेलेबल नहीं होता है या, मिल पाना कठिन होता है. लेकिन हम घर बैठे ही किसी भी सामान को अच्छी तरह से देख सकते हैं.
इसके लिए सबसे पहले आप पर किसी भी ब्राउज़र में amazon-in टाइप करेंगे जैसे ही आप अमेज़न (Amazon ) टाइप करेंगे. अमेज़न भारत की ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping Amazon India ) वेबसाइट ओपन हो जाएगी.
इसमें आपको हजारों ऐसे product available होते हैं जो हाल ही में लॉन्च किए जाते हैं, जो मार्केट में आने तक बहुत देर कर देते हैं. लेकिन हमारे लिए जो भी Product चाहिए उसको आप Amazon के सर्च बार में टाइप कर सकते हैं और उस Keyword को डालिए, जिस सामान की आपको जरूरत है.
Read:- Affiliate Marketing – Amazon Shopping Online
जैसे ही आप किसी सामान की रिक्वायरमेंट (Requirement) के लिए सर्च करेंगे तो वहां पर आपको हजारों ऐसे प्रोडक्ट अवेलेबल (product available) हो जाएंगे, जो आप अच्छे से अच्छी प्राइस देख सकते हैं. उसकी क्वालिटी इमेज देख सकते हैं.
यदि अवेलेबल हुआ तो वहां पर आप वीडियो भी देख सकते हैं और उसकी पूरी डिटेल पढ़ सकते हैं. यह प्रोडक्ट कितने का है? क्या इसकी सर्विस है? तमाम प्रकार की जानकारी आप Amazon में पड़ सकते हैं, तो आप अमेजॉन से खरीदने से पहले आप अपने Product Keyword Search करें.
साइनअप या साइनइन करना (sinup ya sinin karna)
amazon-in पर साइन अप या साइन इन करना दोस्तों जैसे कि आप जानते हैं कि जब भी हम किसी भी इकॉमर्स Website se Online Shoping करते हैं तो उस शॉपिंग से पहले हमें कुछ infomations देनी पड़ती है. इंफॉर्मेशन इसलिए जरूरी होता है क्योंकि जो भी product है वह आपके किस पते पर कहां पहुंचाना है.तो सबसे पहले आपके लिए वहां पर कुछ डिटेल डालने होगी.
यदि आप फर्स्ट में किसी product को Amazon से खरीदना चाहते हैं तो सबसे पहले आप साइनअप पर क्लिक करेंगे. वहां पर आपको नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, एड्रेस, तमाम प्रकार की जानकारी Upload करने के लिए मांगी जाएगी. जो जरूरी होती है.
क्योंकि किसी भी सामान के हम shoping करते हैं, तो पैसे भेजते हैं. तो हमारा सामान सुरक्षित घर पहुंचे इसलिए हमें सुरक्षित सही-सही जानकारी amazon-in पर अपलोड करनी चाहिए, उससे क्या होता है कि हमारा सामान हमारे घर सुरक्षित पहुंच सकता है.
Read:- फेस्टिवल के खास ऑफर सौंदर्य उपकरणों पर अमेज़न बिक्री
हम अपने Product infomations प्राप्त कर सकते हैं. तो आप साइन अप करने के बाद अब आप किसी भी प्रोडक्ट को चुनेंगे. आप वहां Add Card करेंगे. आप पेमेंट कर सकते हैं यदि आप पेमेंट (Payment) बाद में करना चाहते हैं तो उसका भी आप्शन वहां अवेलेबल होगा. जो आप चुन सकते हैं. तो इस प्रकार से आप अपने मनपसंद प्रोडक्ट को चयन करके amazon-in से आराम से खरीद सकते हैं.
खरीदते समय क्या ध्यान रखें (kharidate time kya dhyan rkhe)
दोस्तों जब भी हम किसी product को किसी भी सामान को किसी एक E-कॉमर्स वेबसाइट जैसे Like amazon से खरीदते हैं, तो उस प्रोडक्ट पर आपको, उस प्रोडक्ट के बारे में आपको पूरी जानकारी पढ़ना है, और यदि उस Product से रिलेटेड कोई Video हो तो उसको भी आप देख सकते हैं.
उसके एंड रेटिंग देखिए, कितने लोग उसको यूज कर रहे हैं और क्या क्या उस Product पर नीचे कमेंट किया गया है. कैसा उसका रिव्यू है आप तमाम प्रकार की जानकारी उसकी निकाल करके तभी आप किसी भी Product को Add To Card कीजिए,
क्योंकि जब भी हम किसी Product ka photo को देखते हैं तो इमेज कुछ और होती है, और उसकी क्वालिटी (quality) कुछ और होती है. लेकिन ऐसा नहीं है आपको पूरी डिटेल पढ़ना है. पढ़ने के बाद अपना डिसाइड कीजिए और उस सामान को आप खरीदने के लिए मंजूर हो सकते हैं.
Read:- अमेज़न खाता से पैसा कैसे कमाएँ
खरीदने के बाद पेमेंट कैसे करें (kharidne ke baad payment kaise kre)
दोस्तों हम किसी भी Product खरीदते हैं और खरीदने के बाद उसका Payment यदि आप Online करना चाहते हैं. तो वह opsan आपको अवेलेबल होगा. यदि आप ऑफलाइन या जब हमारे पास सामान पहुंच जाए उस समय यदि आप Pay करना चाहते हैं तो यह भी ऑप्शन आपके लिए अवेलेबल होगा.
ठीक आप को चुनना है, अपनी सुविधा के अनुसार, यदि आप इंटरनेट बैंकिंग (Internet banking) चलाते हैं. मोबाइल पर Google pay चलाते हैं या फोन Pay चलाते हैं, किसी भी प्रकार का पे करने वाला सिस्टम यूज (system use) करते हैं, सर्विस यूज करते हैं, तो आपके लिए वहां पर अवेलेबल होगा.
आप चाहें तो अपने PTM Card के माध्यम से भी पेमेंट कर सकते हैं. और Payment करने से आपको कुछ offer भी अवेलेबल या, कुछ बचत होती है. हालांकि आप निश्चिंत रहें आपका सामान आपके घर पहुंचेगा.
जिस प्रकार के सामान को आप देख रहे हैं, वह चुन रहे हैं, और खरीद रहे हैं. वह सामान आपके पास पहुंचेगा. क्योंकि इसके जगह जगह पर लोकेशन (Location) के हिसाब से सप्लाई (supply) होते हैं. जो आपके सामान को घर पहुंचाएंगे.
लिंक के माध्यम से ख़रीदे (Link ke madhyam se kharide)
यदि किसी साइट पर आपको Affleat Link दिखाई दे या, किसी यूट्यूब वीडियो के नीचे आपको किसी (product informations) मिले, तो आप वहां से उस लिंक पर क्लिक (Link par click) करके भी खरीद सकते हैं. इससे क्या होता है जो website ओनर होता है. उसके लिए भी कुछ उस प्रचार का कमीशन मिलता है.
जैसे कि आप किचन से रिलेटेड (Related) किसी भी प्रकार का ऐसे सामान खरीदते हैं, जो सस्ते भी होते हैं, वह अच्छी क्वालिटी भी होती है. यदि आप इनमें से किसी को पसंद करना चाहते हैं कोई सामान आप देखना चाहते हैं. तो मैं Amazon इन का Link आपको दे रहा हूं. kitchentallunit
उस लिंक के माध्यम से आप वहां पहुंचकर के अपने मनपसंद प्रोडक्ट (Favorite Product) को चुन करके, खरीद सकते हैं और वह सामान आपके घर अवेलेबल हो जाएगा. तो आप amazon-in से खरीदारी करें और खरीदारी के साथ आप अपना पैसा भी बचा सकते हैं. अमेजॉन शॉपिंग इंडिया (amazon shopping india) आपको सामान आपके रिक्वायरमेंट के अनुसार आपका सामान अवेलेबल कराता है.
Post conclusion
दोस्तों आपने ऊपर दिए गए कंटेंट में अमेज़न शॉपिंग इंडिया (Online Shopping Amazon India ) पर सफलतापूर्वक buying कैसे करें? कैसे हम अमेज़न से किसी भी प्रकार के सामान को घर बैठे Online मंगवा सकते हैं? और कैसे हम कुछ अपने पैसों की बचत कर सकते हैं? आदि तमाम प्रकार की जानकारी पड़ी. आशा है आपको ऊपर दी गई जानकारी जरूर अच्छी लगी होगी. पोस्ट पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.
Read the post:-
1 thought on “अमेज़न शॉपिंग इंडिया पर सफलतापूर्वक खरीदारी कैसे करें? Online Shopping Amazon India”
Comments are closed.