यूट्यूब पर कैसे और क्या कर सकते हैं? आप हम यूट्यूब पर हम पैसा के लिए क्या करें? हम सब्सक्राइब बढ़ाए कैसे? हम YouTube per कैसे अपना चैनल बनाएँ और कैसे वीडियो अपलोड करें? आदि तमाम जानकारी आपको इस आर्टिकल के अंतर्गत मिलने वाली है। आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े। हम कुछ स्टेप बाय स्टेप जानकारी देने वाले हैं आप भी अपने चैनल को सुरु कर सकते हैं तो चलिए आर्टिकल की शुरुआत करते हैं।
Ham Kya aur kaise kar sakte hain YouTube per
सबसे पहले बात करते हैं हम क्या और कैसे कर सकते हैं यूट्यूब पर काम, दोस्तों जब भी कोई काम करना होता है तो उसके लिए हमें पहले नॉलेज की जरूरत पड़ती है। यदि हमारा नॉलेज सही है तो हम निश्चय ही उस काम करने में सफल होते हैं। ठीक इसी प्रकार से आपको यदि YouTube per काम करना है।
यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करना, अपने चैनल के माध्यम से पैसा कमाना है तो उसके लिए दोस्तों आपको सबसे पहले नॉलेज रखना जरूरी है। आप YouTube per अपना क्या टैलेंट दिखाना चाहते हैं? इसके बारे में आपको डिसाइट करना कि हम क्या लोगों के साथ सांझा करें? ताकि लोग हमारे वीडियो को ज्यादा से ज्यादा देखें और शेयर करें।
आपको सबसे पहले अपना एक कैटेगरी चुनना है। कि हम किस कैटेगरी के वीडियो लोगों के साथ सांझा कर लेंगे। आप चाहे तो यूट्यूब चैनल की शुरुआत कर सकते हैं। उसमें आपको पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है। इसमें सिर्फ आपको एक मोबाइल फोन जो जिसका थोड़ा अच्छा कैमरा हो, आपको बस Video शूट करना है।
वह अपने ईमेल के जरिए यूट्यूब पर लॉगिन होने पर आप अपने चैनल बनाकर वीडियो अपलोड शुरु कर सकते हैं। बस कुछ दिन बाद आपका चैनल ग्रो होगा। मोनीटाइज होगा और आपको अच्छा पैसा मिलना शुरू हो जाएगा। चलिए जानते हैं इसमें सबसे पहले स्टेप हमें क्या करना है?
यूट्यूब पर Video Kaise Banaye?
अब हमारे दिमाग में यह आता होगा कि हम यूट्यूब पर वीडियो कैसे बनाएँ? दोस्तों यूट्यूब पर वीडियो बनाने के लिए बस आपको अपने नॉलेज को अपने आप में डिसाइड करना है। कि हम कौन-सा कैटेगरी के वीडियो लोगों के साथ साझा करने वाले हैं। आपको वीडियो बनाना है बस आपके मोबाइल फोन में आपको इसके लिए किसी बड़े कैमरे की जरूरत नहीं पड़ेगी।
आप चाहे तो फेस कैमरे के साथ वीडियो बना सकते हैं। इसके अलावा आप बिना फेस दिखाये ही, आप वीडियो शूट कर सकते हैं। लोगों को अच्छी से अच्छी जानकारी दे सकते हैं। ताकि आप की जानकारी लोग देखें। youtube par वैसे तो देखा जाए तो बहुत सारा कंटेंट है। आजकल तो यूट्यूब शार्ट वीडियो का भी चलन हो चुका है। shorts video में लोगों के चैनल जल्दी ग्रो हो रहे हैं।
क्योंकि आजकल ज्यादा शॉर्ट वीडियो लोग देखना पसंद करते हैं। समय की कीमत को देखते हुए यूट्यूब में शार्ट वीडियो का ऑप्शन लांच किया है। जहाँ से आप शार्ट वीडियो डाल करके उसे भी अच्छा अपना चैनल मोनेटाइज कर सकते हैं। सिर्फ आपको अपने शार्ट वीडियो में 10 मिलियन view चाहिए और 1000 सब्सक्राइब 90 दिन में आपका शार्ट वीडियो को चैनल मोनेटाइज होगा।
इसके अलावा आप long वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं। बस आपको बनाना है, दिमाग लगाना है, किएन मास्टर का उपयोग करना है वीडियो एडिटिंग करना है। आप फोटो के वीडियो बना सकते हैं, बुक के वीडियो बना सकते हैं, इसके अलावा अपने Vlog के वीडियो भी बना सकते हैं। आप रोजाना क्या करते हैं उन गतिविधियों को भी अपने वीडियो के माध्यम से इंटरनेट पर यूट्यूब पर लोगों के साथ साझा कर सकते हैं। लोगों को देखने में बहुत अच्छा लगेगा तो इस प्रकार से आप वीडियो बना सकते हैं।
YouTube par channel Kaise Banaye?
आप Video बनाने के लिए तैयार हैं। बस आपको अपना youtube par channel बनाना है। चलिए हम इसके बारे में जानते हैं कि यूट्यूब चैनल कैसे बनाएँ? दोस्तों यूट्यूब चैनल बनाने के लिए सबसे पहले तो हमारे पास एक मोबाइल होना चाहिए, यदि कंप्यूटर लैपटॉप है तो अच्छी बात है। लेकिन यह काम आप मोबाइल से ही कर सकते हैं।
Read: Youtube video kaise banaye और वीडियो अपलोड कैसे करें?
इसमें आपको कोई भी प्रॉब्लम नहीं होने वाली है। बस आपको अपनी ईमेल आईडी से अपने ब्राउज़र पर लॉगिन होना है और आपके मोबाइल फोन में यूट्यूब app का आइकन होगा जिस पर आपको click करना है अपने ईमेल आईडी पासवर्ड से लॉगिन हो जाना है। बस आपको चैनल बनाना है, credit channel पर क्लिक करना है। अपने चैनल का नाम देना है और इसके बाद आपने वीडियो डालना स्टार्ट करना है।
यदि चैनल कैसे बनाते हैं तो इसके बारे में भी आप बहुत कुछ जानकारी मिल सकती है। आप चाहे तो हमारे और कंटेंट पढ़े इसके अलावा आप यूट्यूब पर भी बहुत अच्छी तरह से बताया जाता है कि कैसे-कैसे चैनल बनाते हैं? उससे पहले आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। तो इस प्रकार से आप चैनल बना सकते हैं।
अच्छा लोगों दे सकते हैं, अच्छी थंबील दे सकते हैं और डिस्कशन में आप अपना नाम एड्रेस पता वगैरा सब कुछ ऐड करें। साथ में आप अपने सोशल लिंक को अपने चैनल में ऐड करें। ताकि लोग जो भी देखें आपके लिंक के माध्यम से आपकी पहचान कर सकें। चैनल को सब्सक्राइब करें और लोग आपके वीडियो देखने के लिए ज्यादा से ज्यादा उतावले रहे हैं। तो इस प्रकार से आप अपने चैनल की शुरुआत कर सकते हैं। चलिए हम अगले स्टेप को जानते हैं,
यूट्यूब पर video Kaise upload karte hain?
अब हम बात करने वाले हैं कि YouTube Par वीडियो अपलोड कैसे करें? आपने चैनल बना लिया, यूट्यूब पर वीडियो कैसे अपलोड करना है? चले इसके बारे में थोड़ा बहुत जानते हैं। दोस्तों सबसे पहले आपको अपने वीडियो को अच्छी तरह से कस्टमाइज करना है, साथ में आपको वीडियो के शुरुआत में आपको कम से कम 5 सेकंड का इंट्रो पाठ जोड़ना है। ताकि लोग उस पार्ट को देख करके आपका पूरा वीडियो देखें।
इससे लोगों को यह लगेगा कि हाँ इस वीडियो में वह कंटेंट है। जैसे उदाहरण के तौर पर यह आर्टिकल के पूर्व मैंने डिस्कशन लिखा है इसी तरह से आपको वीडियो के स्टार्ट में कुछ ऐसा बोलना यह बताना है ताकि लोग पूरा वीडियो देखें। अब अपलोड करने की बारी आती है बस आपकी गैलरी में सेव होना चाहिए वह वीडियो, आप जैसे ही अपने यूट्यूब चैनल के आइकन पर क्लिक करेंगे, उसके बाद आपको अपने चैनल पर आ जाना है।
चैनल पर आपको नीचे जस्ट मोबाइल के नीचे प्लस + आइकन दिखेगा उस प्लस आइकन पर आपको क्लिक करना है। वहाँ पर आपको अपलोड वीडियो का ऑप्शन मिलेगा। जहाँ से आप उसको टच करेंगे वह सीधे आपको आपकी गैलरी में ले जाएगा। जहाँ पर आपके वीडियो हैं।
बस आपको उस वीडियो को चुनना है और click कर देना है। बस आपकी अपलोडिंग प्रोसेस शुरू हो जाएगी, आपके मोबाइल फोन में इंटरनेट जरूर होना चाहिए, जैसे ही आपका वीडियो अपलोड होगा, रेडी होगा, उसके बाद आपको आगे क्या करना है चलिए इसके बारे में जानते हैं।
वीडियो में टैग डिस्कशन का ध्यान रखें
दोस्तों अब हम बताने वाले हैं जैसे ही आपका वीडियो अपलोड हो जाएगा पूर्ण रूप से, हंड्रेड परसेंट प्रोसेसिंग हो जाएगी। इसके बाद आपका वीडियो में यदि कॉपीराइट है तो वह भी देखेगा, नहीं है तो कुछ भी नहीं दिखेगा। बस आपको इसके बाद में YT Studio आपको अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेना है। यह यूट्यूब का ही एक ऐप है। वह आप जाएंगे जैसे ही आपका चैनल ओपन होगा।
READ: यूट्यूब वीडियो थंबनेल इमेज कैसे डाउनलोड करे?
उस चैनल को ओपन करने बाद आपको वीडियो पर क्लिक करना है। वीडियो पर क्लिक करेंगे, आपको पेंसिल का आइकन दिखेगा। उस पेंसिल के आइकन पर आपको क्लिक करना है। अब आपको वीडियो थांबेल, टैग, डिस्कशन सब कुछ डालने का ऑप्शन ओपन हो जाएगा। जब आपका फोन नंबर वेरीफिकेशन होगा तब आपको थांबेल डालने का ऑप्शन मिलेगा।
तो इस प्रकार से आप अपने वीडियो के नीचे डिस्कशन लिखें, जहाँ पर आप अपने सोशल लिंक भी दे सकते हैं, वीडियो के बारे में टेक्स्ट के माध्यम से बता सकते हैं कि यह वीडियो किस पर आधारित है। इसके अलावा आपको टैग का ऑप्शन होगा, वहाँ पर आप tag डाल सकते हैं। बस इसके बाद आप अपने वीडियो को पब्लिश कर सकते हैं। आप बात आती हैं कि वीडियो अपलोड तो कर दिया से पैसा कैसे कमाते हैं? चलिए उसके बारे में जानते हैं।
YouTube per Paisa Kaise kamae?
दोस्तों जैसे कि जानते हैं कि पैसा कमाना इंटरनेट पर यदि आपका हुनर है, टैलेंट है, तो ना ही मुश्किल है ना ही असंभव है। यदि हमारे आपके अंदर कोई टैलेंट की कमी है। हुनर की कमी है तो हो सकता है पैसा कमाने में टाइम लग सकता है। यू ट्यूब से पैसा कैसे कमाए? इसके बारे में जानते हैं।
दोस्तों यूट्यूब से ऐड नेटवर्क के माध्यम से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपके चैनल के कुछ क्रिएट एरिया पूरे होना चाहिए, जैसे कि 1000 सब्सक्राइब और-और 4000 घंटे का वाच टाइम आपके पिछले 365 दिन यानी 1 साल में पूरे होने चाहिए, आप चाहे तो इसके भीतर 1 महीने 2 महीने या, 6 महीने के भीतर कर सकते हैं।
READ: पैसा कमाना सफल यूट्यूब चैनल के महत्त्वपूर्ण 35 नियम
जैसे ही आप वर्क करेंगे वैसे ही आपका चैनल grow होगा। तो बस आपको पैसा कमाना है ऐड नेटवर्क यानी Google Adsense के माध्यम से तो आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइब और 4000 घंटे का watch time होना जरूरी है। तभी आपका चैनल मोनेटाइज होगा। Monetize होने के बाद बस आप के वीडियो पर डॉलर का आइकन ओपन होगा।
जहाँ से आप अपने इनकम की शुरुआत कर सकते हैं। इसके अलावा और भी बहुत से ऐसे माध्यम हैं जो यूट्यूब से पैसा कमा सकते हैं। जैसे स्पॉन्सर के माध्यम से, किसी भी प्रोडक्ट का रिव्यू करके, या एफिलिएट मार्केटिंग उसका लिंक या उसका रिव्यू के माध्यम से भी पैसा कमा सकते हैं। लेकिन मुख्य रूप से लोग गूगल ऐडसेंस से पैसा कमाते हैं। चलिए अब हम जानते हैं कि अपने चैनल को मोनेटाइज करने के लिए जो बताए हुए मुख्य रूप से 2 क्रिएट एरिया उनको कैसे पूरा करना है?
YouTube par subscribe Kaise Badhaye
सबसे पहले बात करते हैं यूट्यूब पर सब्सक्राइब कैसे Badhaye? दोस्तों जैसे कि आप जानते हैं कि हर एक नए युटुब क्रिएटर के लिए 1000 सब्सक्राइबर का पहला टारगेट होता है। तो दोस्तों आपको 1000 सब्सक्राइब के चक्कर में नहीं रहना है। सिर्फ आपको रेगुलर काम करना है आप चाहे तो 2 दिन के अंतराल से, 4 दिन के अंतराल से वीडियो जरूर अपलोड करना है।
अपना टैलेंट दिखाना है इससे क्या होगा कि आपका निरंतर काम करने के प्रयास प्रक्रिया से यूट्यूब भी आपके चैनल को Grow करेगा। आपका 1000 सब्सक्राइबर तो होगा ही बस आप वीडियो डालते रहे, कोई ना कोई वीडियो आपका जरूर viral होगा और जब वायरल होगा तो उस पर फिर Subscribe बढ़ेंगे। उससे कुछ पास Watch टाइम भी बनेगा। आपको फेक तरीके से यूट्यूब पर सब्सक्राइबर नहीं बढ़ाना है।
क्योंकि लोग बताते हैं कि कहीं इंस्टाग्राम से, कहीं टेलीग्राम से, या कहीं ऐसा वैसा, दोस्तों आप इससे सब्सक्राइब बढ़ा लेंगे इसका मतलब ही क्या निकलता है। यदि आप वीडियो अच्छी नहीं डालते हैं, लोगों को पसंद नहीं आ रहे हैं, 1000 पूरे कर ही लिए तो फिर उसका मतलब क्या है?
बस आपको अपने मैन कंटेंट पर फोकस करना है। अपने वीडियो को अपलोड करना है, लोगों को सांझा करना है, ताकि लोग आपके वीडियो को ज्यादा से ज्यादा देखें। आपका निश्चय ही चैनल ग्रो होगा। आपके 1000 सब्सक्राइब पूरे होंगे। चलिए अब हम जानते हैं 4000 घंटे का वाचन कैसे पूरा करते हैं?
यूट्यूब पर view / watch time Kaise Badhaye?
दोस्तों view / watch time को बढ़ाना यह अपने आप में लगता है यह कैसा है? तो दोस्तों सबसे पहली बात यदि आपको View बढ़ाना है। विशेषकर आप शार्ट वीडियो अपलोड करके ऐसे भी अच्छे व्यू और सब्सक्राइबर बढ़ा सकते हैं। लेकिन आपको watch time पूरा करना है तो इसके लिए आपको Long वीडियो अपलोड करने होंगे।
आप 5-10 मिनट के वीडियो अपलोड करें, लोगों को उसमें कुछ अनोखा ऐसा बताएँ कि लोग आपकी वीडियो को देखकर खुश हो जाएँ, लोगों को भी सांझा करें, शेयर करें, तो इस प्रकार से आपके चैनल में वाच टाइम भी बढ़ेंगे। बात करते हैं दोस्तों इस प्रकार से आपका चैनल गुरु होगा और आप रेगुलर काम करते हैं तो निश्चय ही सब्सक्राइब वाच टाइम बढ़ेगा।
जैसे ही आपका 4000 घंटे का वाच टाइम पूरा होता है और 1000 सब्सक्राइब जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी यूनिक तरीके से करें। ताकि आपके जो भी सब्सक्राइबर वह आपके रेगुलर रोजाना Video देखें। इस प्रकार से आप अपने वीडियो पर View / watch time बढ़ा सकते हैं। मेन आपको अपने कंटेंट पर फोकस करना है, आपको कुछ ऐसा अनोखा दिखाना है ताकि वीडियो देखकर खुश हो जाए, यूट्यूब लीगल तरीके को अपना कर अपना वॉच टाइम और सब्सक्राइब बढ़ाएँ।
YouTube per frames Kaise hote hain?
अब दोस्तों बात करने वाले हैं कि हम यूट्यूब पर फेमस कैसे हो? जब भी कोई नया बंदा है यूट्यूब चैनल बनाता है तो स्टार्टिंग में उसे कोई नहीं जानता है। लेकिन यदि आप लीगल तरीके से, यूनीक कंटेंट के साथ काम करते रहे तो आपके चैनल को लोग ढूँढेंगे, तलाश लेंगे और आपके नाम से मशहूर हो जाएगा।
जैसे कोई भी एक्टर है तो पहले स्टार्टिंग में काम करता है लेकिन फिर वह मशहूर होता है। ठीक इसी प्रकार से आप यूट्यूब पर पहले स्टार्टिंग में अपने कंटेंट पर फोकस करें, निरंतर काम करें, भले ही पार्ट टाइम करें, लेकिन करती रहें। बस आने वाले दिनों में जैसे ही आप ज्यादा से ज्यादा टाइम यूट्यूब पर देंगे, लोग आप को पहचानेंगे। आपके नाम से चैनल को सर्च करेंगे और ज्यादा से ज्यादा लोग आपके वीडियो देखेंगे।
Padhe: न्यू यूट्यूब चैनल कैसे बनाएँ बेस्ट तरीका
निष्कर्ष:
दोस्तों ऊपर दिए गए कंटेंट के माध्यम से आपने यूट्यूब से रिलेटेड शुरू से लेकर एंड तक की प्रोसेस जनि कि हम YouTube per क्या और कैसे कर सकते हैं? आशा है आपको ऊपर दी गई जानकारी जरूर अच्छी लगी होगी। आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद, युटुब से रिलेटेड और अधिक जानकारी पढ़ सकते हैं।
Read:
1 thought on “YouTube per क्या और कैसे कर सकते हैं? पैसा के लिए”
Comments are closed.