ब्लॉग वेबसाइट बिना पेज के अधूरी होती है क्योंकि जब भी कोई वेबसाइट होती है, या ब्लॉग होता है। उस पर मेनू के रूप में पेज क्रेडिट होता है। पेज में दर्शाया जाता है कि हम अपनी वेबसाइट में आपके साथ क्या सांझा करने वाले हैं। क्या हमारी वेबसाइट के रूल्स है और कैसे आप हमसे संपर्क कर सकते हैं। आदि तमाम जानकारी आप इससे ब्लॉग में पोस्ट Make A Blog Page पेज कैसे बनाएँ? स्टेप बाय स्टेप हिन्दी जानकारी में पढ़ेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं।
Hi Friends Welcome to my post जी है दोस्तों आज हम अपनी इस पोस्ट में ब्लॉग पेज कैसे बनायें? (make a blog page) जाने हिन्दी में को जानने की कोसिस करते है। आप हमारी पोस्ट को पूरा पढ़िए।
ब्लॉग पेज क्या है? (Blog Page Kya)
दोस्तों हम ऊपर दिए गए क्वेश्चन का आंसर (Question answer) देने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। आप जानते होंगे यह ब्लॉग पेज (Blog Page) क्या है? जी हाँ ब्लॉग में हमारे द्वारा मन की भावना या टैलेंट को टैक्स के माध्यम से इंटरनेट पर वेबसाइट या ब्लॉग के माध्यम से पब्लिश करना उसे ब्लॉग कहते हैं।
Read:- blogspot websites कैसे बनाये
ब्लॉग पेज क्या है? दोस्तों Blog Page होता है जो कि हमारी वेबसाइट या ब्लॉग (Website or blog) का मेनू पार्ट होता है और एक क़िस्म का संदेश होता है जो पाठक को यह दर्शाता है कि Blog Page अपने बारे में वह वेबसाइट के बारे में ख़ास दर्शाया गया होता है।
Read:- successful blogs बनाये
जैसे कि होमपेज (Home) होता है, अबाउटपेज (About) होता है, प्राइवेसी पॉलिसी (Privacy policy) पेज होता है और (contact) पेज हमारी Blog में होता है, इसके अलावा भी और भी बहुत तरह के पेज आप अपनी Website, Blog को सुसज्जित करने के लिए बना सकते हैं।
जो हम पाठक को अपने माध्यम से बतलाते हैं कि हमारी वेबसाइट आपको कितना मायने रखती है। हम किस प्रकार का Content आपके साथ साझा कर रहे हैं। वेबसाइट रूल्स (Website rules) और इंटरनेट से रिलेटेड प्राइवेसी पॉलिसी (Privacy policy) आदि तमाम जानकारी को हम पेज के माध्यम से लोगों के साथ शेयर करते हैं। तो आप इस को भली-भांति जान गए होंगे।
पेज बनाते समय किन बातों का ध्यान दें (Page Banate Samy)
जैसे की दोस्तों पेज बनाते समय किन बातों का ध्यान दें, हम अपनी भाषा में कह सकते है कि website की पकड़ है हमरे page यदि हमारी वेबसाइट में page बने हुए है हमारी वेबसाइट को कोईभी जान सकता है कि website में क्या है? किस सामग्री से तैयार है आदि।
जैसे कि दोस्तों आप जानते हैं कि यदि हमें अपनी वेबसाइट बनाना (Website Bnana) है तो उसके लिए हमें अपनी वेबसाइट के लक्षण अपनी वेबसाइट पेज (Website Pages) में ज़रूर लिखना पड़ता है। हमको दर्शकों को यह बताना पड़ता है पढ़ने वाले पाठकों को यह बताना पड़ता है कि हमारी वेबसाइट किस आधार पर बनाई गई है ।हमारी वेबसाइट में क्या-क्या सामग्री है।
हमारे वेबसाइट के क्या-क्या नियम है, हमारी वेबसाइट के माध्यम से आप देखेंगे आदि विषयों पर हमको अपने Page का निर्माण करना पड़ता है। तथा हम अपनी वेबसाइट में यदि देखा जाए तो कम से कम 3 पेज ज़रूर हमको बनाना पड़ता है। लेकिन इसके लिए ज़्यादा पेज भी हो सकते हैं लेकिन मिनिमम आपकी वेबसाइट में 3 पेज ज़रूर आपको क्रेडिट करना पड़ता है।
हमें वेबसाइट के साथ अपने पेज बना लेना चाहिए, ताकि पाठक हमारी वेबसाइट की सही पहचान सके की website में क्या है किसकी वेबसाइट है, कैसे संपर्क करे? अदि बातो को पाठक को जानना पड़ता है। जब कही हमारी वेबसाइट की पहचान हो पाती है।
ब्लॉग में पेज कैसे बनाये? (make a blog page)
Blog पेज बनाने के लिए मुख्य रूप से मैं Page के बारे में बताने वाला हूँ कि आपको उन पेज में पाठक को क्या-क्या साझा करना है ताकि आपकी वेबसाइट की सही पहचान हो सके. तो टैक्स के माध्यम से आप अपने पेज बना सकते हैं और कुछ महत्त्वपूर्ण चीजों को दर्शा सकते हैं। जो हम जानते हैं वेबसाइट में कुछ लिखना ज़रूरी होता है जो इस प्रकार है।
Read:- ऑनलाइन ब्लॉग्गिंग जॉब क्यों और कैसे करे
Read:- हम जॉब ब्लॉगस्पॉट वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए
ब्लॉग के लिए अबाउट पेज (Blog ke liye about us page Banaye)
अबाउट (ABOUT US) :-दोस्तों आपको अपनी वेबसाइट में अबाउट का पेज दर्शना पड़ता है। चाहे आप ब्लॉगर के माध्यम से, या वेबसाइट के माध्यम से, या किसी अन्य प्लेटफार्म से, अपनी वेबसाइट बनाएँ तो पेज माध्यम से वेबसाइट के बारे में बताना पड़ता है।
में नए वेबसाइट बनाने वालों को बताना चाहता हूँ क्योंकि जो पुराने वेबसाइट वह तो अपना पेज को अच्छी तरह से बनाना जानते हैं। ।लेकिन मैं new लोगों को बताना चाहता हूँ कि आप आउट में आप सबसे पहले आप अपनी वेबसाइट के बारे में लिखिए
आप अपनी वेबसाइट में क्या-क्या डालने वाले हैं। क्या-क्या लोगों के साथ शेयर करने वाले हैं, तथा आप किस विषय पर आप पोस्ट writing किस विषय पर आपकी वेबसाइट है। आपकी वेबसाइट में कौन-कौन-सी सामग्री शामिल किए जाने की संभावना है। आप तरह-तरह के विषयों पर आप अपने अबाउट्स (about page) पेज में लिख सकते हैं।
कांटेक्ट उस पेज कैसे बनाये? (Contact us Page Kaise Banaye)
दोस्तों Contact us Page हमारी वेबसाइट के लिए बहुत ज़रूरी रहता है। इससे क्या है जो भी कोई हमारा पाठक या कोई भी कस्टमर हमसे किसी प्रकार से यदि संपर्क करना चाहता है। तो उसके लिए हमारा कांटेक्ट अस संपर्क पेज बहुत अच्छा रहता है।
इसमें अपना नाम ईमेल पता पाठक को बताना पड़ता है कि आप हमसे संपर्क कैसे कर सकते हैं और यदि आपकी वेबसाइट से कोई किसी प्रकार की शिकायत है, किसी प्रकार के कोई समाधान चाहता है, तो वह डायरेक्ट आपके संपर्क (Contact) पेज के माध्यम से आप से मैसेज के जरिए संपर्क कर सकता है।
यदि संपर्क पेज पर संपर्क फार्म है और उसमें डिटेल भरता है। तो उसका नोटिफिकेशन आपके ईमेल पर पहुँच जाएगा। उसका नोटिफिकेशन वेबसाइट वाली के ईमेल पर पहुँच जाएगा और वह देख कर के उस पर उसका जवाब दे सकता है।
अब हम बात करते हैं। इस पेज को बनाए कैसे जाएँ? तो इस पेज को बनाने के लिए आप पर गूगल ड्राइव का भी उपयोग कर सकते हैं। या यदि वर्डप्रेस Blog वेबसाइट बनाते हैं तो आप प्लगिन्स का यूज करके अच्छा कांटेक्ट का पेज बना सकते हैं, जो आसानी से आपकी वेबसाइट के लिए अच्छा रहेगा। हर वेबसाइट वाले को इस पेज को बनाना बहुत ज़रूरी रहता है।
प्राइवेसी पालिसी पेज कैसे बनाये? (Privacy policy page Banaye)
प्राइवेसी पॉलिसी (Privacy policy) इस पेज को आप अच्छी तरह से क्रेडिट कर सकते हैं। इसमें आपको आपके वेबसाइट के बारे, में साथ में आपको वेबसाइट में क्या-क्या है। उसके बारे में और वेबसाइट के क्या-क्या नियम है। कौन इसको उपयोग कर सकता है।
कैसे इसका उपयोग कर सकता है और उपयोग करने वाला आप की पोस्ट पर किस प्रकार की टिप्पणी कर सकता है। आपने इसमें कैसे सामग्री डाली है उसका क्या उसका कैसा नियम है।
आपकी वेबसाइट की पॉलिसी जिसका मतलब है आपकी वेबसाइट का नियम तो हम अपनी वेबसाइट के नियम को आसानी से बता सकते हैं। यह कैसे काम करता है और कैसे हमारी वेबसाइट को रीड कर सकता है।
प्राइवेसी पॉलिसी (Privacy policy) पेज बनाने के लिए आप स्वयं टैक्स के माध्यम से दर्शन सकते हैं। इसके अलावा किसी अन्य वेबसाइट का सहारा लेकर भी आप अपने ब्लॉग पेज क्रेडिट (Make a blog page) कर सकते हैं।
ब्लॉग में कितने पेज होते हैं? (Blog Me Page)
दोस्तों हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट में इन तीनों चीजों के अलावा भी बहुत से ऐसे पेज हैं जो वेबसाइट के रूल्स और तोर तरीकों को अपने विजिटर यानी पाठक के साथ साझा कर सकते हैं।
इसके साथ वेबसाइट, bLOG में पेज थीमे एवं कंडीशन (Themes and Conditions) , तथा डिकलमर (Decalmer) के पेज भी आप आसानी से बना सकते हैं। इसको बनाने के लिए आप गूगल पर सर्च (gOOGLE sEARCH) करेंगे तो आपको तरह-तरह की वेबसाइट मिल जाएंगे।जैसे कि मैं websitepolicies वेबसाइट को अधिकतम यूज करता हूँ।
जो आपके पेज को क्रेडिट करते हैं। इसमें सिर्फ़ आपको अपनी जानकारी डाले पड़ती है। ईमेल से लोगिन (Email login) करना पड़ता है जैसे आप के लगभग सभी पेज आसानी से बना सकते हैं। जिसमें आप कॉन्टेक्ट उस अबाउट, प्राइवेसी पॉलिसी, कंडीशन और भी तरह-तरह के पेज है जितने आप आराम से आसानी से बना सकते हैं।
निष्कर्ष
इस प्रकार से दोस्तों आपने हमारी इस पोस्ट Make A Blog Page, ब्लॉग पेज कैसे बनायें स्टेप बय स्टेप इन हिन्दी पड़ा आपको कैसी लगी? आप कमेंट के माध्यम से आप अपने सुझाव हमें दे सकते हैं। तथा हमारी साधारण पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करें।
Read More Post:-
5 thoughts on “Make A Blog Page, ब्लॉग पेज कैसे बनायें? स्टेप बय स्टेप इन हिंदी”
Comments are closed.