Padaye karne ka samy kya or kaise kare-पढ़ाई करने का समय

Padaye karne ka samy kya or kaise kare-पढ़ाई करने का समय


Padaye karne ka samy, padaye kaise kare, jayda parkcha me ank kaise laye, पढ़ाई करने का सही समय क्या है? किस समय हम पढ़ाई करें। अपने अध्ययन को सुचारू रूप कैसे चलाएँ? किस टाइम पर हम पढ़ाई लिखाई करें, आदि बातों को हम आपके साथ साझा करने वाले हैं। पढ़ाई करने का सही समय क्या है जैसे कि दोस्तों अब जानते हैं,

Padaye karne ka samy kya or kaise kare-पढ़ाई करने का समय
पढ़ाई करने का समय

 

पढ़ाई करने का समय क्या और हम पढ़ाई कैसे करें?


इस समय post डाल रहा हूँ जिस समय पूरे हिंदुस्तान में लोक डाउन का समय चल रहा है। कॉलेज school यूनिवर्सिटी सब कुछ लगभग बंद ही है। जिनमें सामूहिक रूप से बच्चों नहीं बैठाया जा रहा है। ना ही शिक्षकों को ऐसी परिस्थिति में, यदि हम अपने अध्ययन को सुचारू रूप से जारी रखना चाहते हैं तो, उसके लिए हमारे लिए best पढ़ाई करने का समय क्या है? आप अपने अध्ययन को सुचारू रूप से चला सकते हैं।

इसके लिए पहले तो कुछ सरकारें online पढ़ाई का काम कर रही हैं। जो आप टीवी के माध्यम से, इंटरनेट के माध्यम से online युटुब वीडियो के माध्यम से, आप ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं। लेकिन इसके साथ हमारे लिए लिखना और पढ़ना बहुत ज़रूरी है। जैसे कि बच्चों का लगभग एडमिशन हो रहा है ओ हो चुके हैं। ऐसी परिस्थिति में हमारे लिए जो स्कूल से बुक मिलते हैं। उनको हम रोजाना सुबह के time शाम के टाइम और दिन में अब तीनो time देख सकते हैं।

लेकिन विशेषकर आप जब सुबह उठते हो, अभिभावकों को बच्चों के लिए जगाना चाहिए. ताकि सुबह उठकर के भी अपना पढ़ाई का काम कर सकें, देखा जाए तो सुबह का समय बहुत अच्छा समय होता है। क्योंकि सुबह की बेला में यदि हम 5: 00 बजे 4: 05 बजे के समथिंग बच्चे उठते हैं तो, उनके लिए एक Positive energy brain fresh रहता है।

Padaye karne ka samy subhah


Subhah ke samy me नित्य क्रिया करके थोड़ा बहुत बाहर खुली हवा में टहलने के बाद, ब्रश करके आप कम से कम 2 घंटे पढ़ाई कर सकते हैं। इससे आपको रोजाना करने से आपके अध्ययन मैं एक परिपक्व आएगी और आपको परीक्षा के समय में कोई कभी किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। इस प्रकार से आप अपने लिए पढ़ाई करने का समय निकाल कर के विशेषकर सुबह के टाइम कम से कम 2 घंटा ज़रूर टाइम देना है। दिन में आप अपने परिवार के साथ कुछ है काम में हेल्प कर सकते हैं।

इसके बाद आप t.v.पर या online जो भी एजुकेशन program आता है। उसमें आप नियमित भाग ले करके उससे भी आप अपनी एजुकेशन को सुचारू रूप से चला सकते हैं। संध्या के समय विशेष का आप कम से कम एक-दो घंटे आप रोजाना पढ़ाई करें। इसके बाद आप खाना पीना खाकर आराम कर सकते हैं।

studies को सही पढ़ाई करने का समय निकलना चाहिये। उसके लिए सबसे अच्छा तरीक़ा है कि वह आप अपने लिए एक टाइम टेबल तैयार करें। आपको कितने time उठना है किस समय उठ करके आपको क्या करना है? कौन-सी book को आपको रीड करना है। क्या आपके लिए homework में रोजाना फाइल update करना है और कौन से प्रोग्राम को आप को फॉलो करना है।

पढ़ाई करने के समय दिमाग़ में टारगेट रखे


आप Your time table रेडी करके आप अपने जस्ट सामने, जहाँ पर आप की रोजाना नज़र पड़ती हो, एक मस्त बेहतरीन चार्ट बनाकर के time table बना करके आप पढ़ाई करने का समय लिख सकते हैं। इससे आपकी studies में काफ़ी अच्छा बेनिफिट हो जाएगा। आपके पास पढ़ाई करने का समय होना चाहिये। आप कम से कम रोजाना 1-2 अध्याय कम से कम 1 अध्याय आपको पढ़ना ज़रूरी है।

पढ़ने के बाद उसमें दिए गए क्वेश्चन के अनुसार आपको उन्हीं book में ढूँढना है। इससे क्या होगा कि आपको कुछ है दिमाग़ में क्वेश्चन आंसर जैसी प्रवृत्ति जागृत रहेगी। विशेषकर आपको notebook में रोजाना कम से कम एक दो या पांच क्वेश्चन ज़रूर आपको लिखना है। उनका हल रखना है। आपके लिखने की speed भी काफ़ी अच्छी रहेगी और आप एग्जाम के लिए पूरी तरह से तैयार रहेंगे। अपने एग्जाम में कैसे आगे निकले जैसे कि आप जानते हैं कि हर बच्ची का हर student का एक ही टारगेट होता है।

मुझे exams में अच्छे से अच्छा result लाना, मुझे अच्छी नंबर लाना है। इसके लिए मुझे क्या करना होगा? जैसे कि आप जानते हैं exams ओन्ली का टारगेट होता है तो आप को कम से कम 5 या 7 या 10 विषय आपको paper देना पड़ता है। लेकिन आपके पास समय पूरा एक साल का होता है। 360 दिन का होता है ऐसी परिस्थिति में आप अपना target यदि पहले ही दिन से बना लें कि हाँ मुझे पढ़ना है। हर स्थिति में मुझे पढ़ना है। परिस्थिति कुछ भी हो क्योंकि ऐसा देखा जाता है।

पढ़ाई करने का समय देकर बेस्ट रिजल्ट निकाले


कुछ लोगों के बहुत परेशान होते हैं famly की परिस्थिति खराब होती है। उसके बावजूद भी वे अच्छा education करके अच्छे रिजल्ट निकाल कर के, Best पद पर पहुँचते हैं। ऐसे कई पुराने लोगों के साथ हुआ है कि जिन्होंने मेहनत की मजदूरी की साथ में एजुकेशन की और अच्छी-अच्छी स्तर तक पहुँच गए.

तो उनका target रहता है। पढ़ाई करने का समय देकर बेस्ट रिजल्ट दिमाग़ में काम करते, समय भी उनके दिमाग़ में यही रहता है कि हाँ मुझे अपनी एजुकेशन पूरी करनी है मुझे पढ़ाई करने का समय देकर बेस्ट रिजल्ट निकलना है ।

तो इस प्रकार से आप अपने दिमाग़ को fresh टारगेट रखें कि हाँ मुझे परीक्षा में अच्छे नंबर लाना है। कुछ भी हो मुझे पढ़ना है ऐसी परिस्थिति में आप रोजाना अपने आप को update रखें, अपने आप के परीक्षा के Exams को ख़्वाब में रखें वह आप पूरे साल तैयारी करके आप अच्छे से अच्छे नंबरों के साथ आप रिजल्ट ला सकते हैं।

दोस्तों हमारी एक छोटी-सी जानकारी “Padaye karne ka samy kya or kaise kare-पढ़ाई करने का समय” आपको कैसी लगी? comment में ज़रूर बताएँ, अपने दोस्तों के साथ अपने student के साथ इस पोस्ट को ज़्यादा से ज़्यादा सांझा करें। धन्यवाद

और पोस्ट पढ़े –