शुभ प्रभात सुविचार इन हिन्दी स्टेटस। Good Morning Quotes

Good Morning शुभ प्रभात (सुप्रभात) दोस्तों नमस्कार गुड मॉर्निंग कैसे हो? आशा है आप बहुत अच्छे होंगे। आपका हर एक समय मंगलमय हो, आदि ऐसे विचारों के साथ हम इस आर्टिकल में शुभ प्रभात (Suprabhat Suvichaar) से जुड़े हुए स्टेटस, जैसे कि सुबह भगवान से प्रार्थना, नमस्कार और सुप्रभात संदेश, शुभ विचार, पॉजिटिव सुप्रभात स्टेटस, धर्म ज्ञान सुविचार हिन्दी में आपके साथ साझा करने जा रहे हैं। यह आर्टिकल आपको बहुत ही आनंदित और मंगलमय होगा। अपने दोस्तों के साथ नेक विचारों को साझा करने में आपका उत्साह होगा। तो चलिए शुरू करते हैं, शुभ विचारों से शुभ प्रभात सुविचार,

Suprabhat Suvichaar in Hindi

शुभ प्रभात नमस्कार (Hi Good Morining)

Good Morning (शुभ प्रभात) प्यारे दोस्तों नमस्कार, जैसे ही आप हमारे इस आर्टिकल पर आए हम आपसे हाथ जोड़कर नमस्कार (Hi) करते हैं। नमस्कार एक ऐसी प्राचीन या अभिवादन प्रक्रिया है। जिसको Hi Good Morning हम आपका अभिवादन करते हैं।

हम आपके मंगलमय और शुभ समय की कामना करते हैं। Good Morning Good Afternoon दोस्तों एक आदान-प्रदान प्रक्रिया है, जैसे हम आपके साथ मिलते हैं मिलने से पहले एक धार्मिक परंपरा जिसे हम नमस्कार कहते हैं। नमस्कार से एक आदर भाव पैदा होता है। एक दूसरे के प्रति एक सम्मान की भावना एवं बोलचाल जैसी प्रक्रिया संचालित होती है।

इस अभिवादन वाले शब्द को हम स्टार्टिंग में नमस्कार के साथ, हम आपका, आप हमारा अभिवादन (Greeting) या मेल मिलाप करते हैं। नमस्कार सुबह (Morining) प्रभात के समय नमस्कार बहुत ही श्रेष्ठ और नेक विचार व मिठास जैसे शब्दों से वाणी में एक शुभ विचार (Suprabhat Suvichaar) के साथ नमस्कार जैसी भावना लोगों में पैदा होती है और एक दूसरे का हम नमस्कार के साथ सुबह के समय अभिवादन करते हैं। दोस्तों शुभ प्रभात नमस्कार आपका स्वागत है।

जय शुभ प्रभात भगवान (Jai God Good Morining)

जय राम जी, जय प्रभु, जय गुरु देव जैसे शब्दों के साथ हम भगवान (God) का नाम God Gyan सुबह के समय लेते हैं, यह भारतीय परंपरा स्पष्ट बोलचाल प्रमाण है कि सुबह (Morining) उठते ही आदमी राधे राधे, जय राम जी, जय श्री कृष्ण, जैसे शब्दों का उद्बोधन अपनी वाणी से करते हैं।

वैसे धार्मिक (Religious) प्रवृत्ति के लोग होते हैं जो सिद्धा भाव रखते हैं Morining आँख खुलते ही सबसे पहले अपने इष्ट देवता, अपने आराध्य देव भगवान (God) को याद करते हैं। हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हैं और जैसे ही घर से बाहर निकलते हैं, या परिवार का कोई भी सदस्य या बाहर का कोई भी सदस्य हमारे सामने हमसे कोई मिलता है तो उसका हम अपनी भाषा में जय राम जी, या जय श्री कृष्णा, राधे-राधे जैसे भगवान (God) शब्द का प्रयोग हम सुबह प्रभात के समय करते हैं।

यह सुप्रभात (शुभ प्रभात भगवान) विचार हैं जिससे सुबह का वर्क (Morining Work) और शुरुआत, लोगों के अंदर एक धार्मिक भावना पैदा-पैदा होती है। या गॉड ब्लेस या अल्लाह, खुदा, गॉड किसी का भी नाम सुबह से ले इससे हमारे अंदर एक एनर्जी या एक्टिव वाणि की शुरुआत होती है। ठीक उसी तरह Morining के समय, जय श्री राम, जय श्री कृष्णा, राधे-राधे, गॉड ब्लेस जैसे शब्दों के साथ हम आपका अभिवादन करते हैं।

शुभ प्रभात संदेश (Good Morning Messages)

स्टार्टिंग वर्क (Work) या सुबह की शुरुआत हम नेक विचारों से करते हैं, ताकि हमारा दिन भी अच्छा रहे और हमारे घुलने मिलने वाले दोस्तों का भी अच्छा समय रहे। हम अपनी भावनाओं को लोगों के साथ शेयर करते हैं, लोगों का उत्साह वर्धन करते हैं, एवं अच्छे स्वास्थ्य, जैसे मंगलमय समय की कामना करते हैं।

अपने विचारों को संदेश के माध्यम से लोगों के साथ शेयर करते हैं। पहले का समय कुछ और था आज का समय तत्कालीन समय है। जिससे हम अपने विचारों को अपने दोस्तों के साथ फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, टि्वटर और भी ऐसे तमाम प्रकार के सोशल नेटवर्क हैं। जो हम मैसेज के जरिए अपने दोस्तों को शुभ प्रभात संदेश (Good Morning Messages) देते हैं और उनका संदेश भी हम प्राप्त करते हैं।

जो सुबह के समय अधिकतर आपको गुड मॉर्निंग (Good Morning) जैसे नमस्ते (Hi) क्या हो रहा, आपका समय अच्छा हो, आपका और आपके परिवार का जीवन में ख़ुशी और उत्साह, ऐसे तमाम प्रकार के Messages होते हैं, जो सुबह की बेला में प्रभात के समय हम एक दूसरे के साथ शेयर करते हैं। जिसमें व्हाट्सएप (Whatsapp) एक ऐसा सबसे अधिक प्रचलित तरीक़ा है जो इमेज (Photo) के साथ हम अपने गुड मॉर्निंग (Good Morning) संदेश (बाबा जयगुरुदेव जी का ज़रूरी संदेश) को दोस्तों के साथ शेयर करते हैं।

व्हात्सप्प शुभ प्रभात सुविचार (Whatsapp Good Morning Quotes)

सुप्रभात विचार व्हात्सप्प (Whatsapp Good Morning Quotes) के माध्यम से हम अपने दोस्तों के साथ लिखकर के text के माध्यम से, एवं Image पर text लिखकर के सुबह की तस्वीर के साथ या, रंग-बिरंगे फुलवारी और रंगीन तस्वीरों के साथ हम अपने शुभ विचार व्हाट्सएप (Good Morning Quotes) के माध्यम से लोगों के साथ शेयर करते हैं।

Read the post;- गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिन्दी फॉर व्हाट्सएप्प

यह प्रक्रिया सबसे अधिक व्हात्सप्प (Whatsapp) पर प्रचलित है। जिससे सुबह लोग उठते ही अपने मोबाइल पर हाथ रखते हैं और व्हाट्सएप चालू करते हैं और देखते हैं कि हमारे दोस्तों ने हमें क्या भेजा है? तो व्हाट्सएप संदेश (whatsapp message) में सुबह के समय आपको शुभ विचार पढ़ने को देखने को मिलते हैं। जिसमें हम कुछ महत्त्वपूर्ण विचार उदाहरण के तौर पर लेते हैं जैसे कि;-

पॉजिटिव सुप्रभात सुविचार (Positive Good Morning Thoughts)

सुबह के समय लोगों को बधाइयाँ देते हैं। सुबह की बधाई का मतलब सिर्फ़ किसी को गुड मॉर्निंग यह सुप्रभात कहना ही नहीं होता है, बल्कि इसके पीछे एक संदेश होता है कि जब मैंने आँख खोली थी मुझे आप याद आए.

गुड मॉर्निंग यह सुबह जितनी खूबसूरत है उतनी ही खूबसूरत आपका हर पल हो, जितनी खुशियाँ आज आपके पास है उससे भी ज़्यादा आने वाले कल में हो। मिलने का मौका नहीं मिलता इसलिए शब्दों से नमन कर लेता हूँ।

अपनों को अच्छा लगता है मुझे उन लोगों को सुप्रभात का बंधन करना है, जो मेरे समक्ष ना होते हुए भी मेरे हृदय में बहुत पास होने का एहसास दिलाते हैं। वर्तमान में सुख लेने का प्रयास करिए भविष्य बहुत कपटी होता है। वह केवल आश्वासन देते हैं गारंटी नहीं।

उठो नई ताज़गी के साथ शुरुआत करो, हर दिन में जगमगाते अवसरों को देखो, सुबह की नींद इंसान के इरादों को कमजोर करती है मंजिलों को हासिल करने वाले कभी देर तक सोया नहीं करते। सुप्रभात आपका समय मंगलमय हो।

प्रत्येक सुबह सूर्य कहता है मेरी तरह जागो, आकाश कहता है मेरी तरह लक्छ ऊचा रखो, हवा कहती है मेरी तरह सबको तरोताजा रहो और मैं कहता हूँ सुप्रभात आपका दिन मंगलमय हो। आदि ऐसे तमाम प्रकार के सुप्रभात स्टेटस (Whatsapp Good Morning Quotes) आपको व्हाट्सएप के माध्यम से पढ़ने को मिले होंगे। जिससे आप ताज़गी में और एक्टिव एनर्जी के साथ अपने दिन के काम (Work) की शुरुआत करते हैं और लोगों को भी एक नई एनर्जी के साथ शुभ प्रभात सुविचार व्हात्सप्प के माध्यम से भेजते हैं।

पोस्ट निष्कर्ष

दोस्तों आप जिस भी समय हमारा आर्टिकल पढ़ रहे हैं, हम उसी समय आपके लिए शुभ प्रभात शुविचार (Good Morning Quotes) के साथ गुड मॉर्निंग नमस्ते एवं आपके मंगलमय जीवन की कामना करते हैं। आपको समृद्धि सुख और खुशियाँ आपके हमेशा पास रहे, आप और आपका परिवार हमेशा नई शुरुआत के साथ नए वर्क (New Work) के साथ एवं नई ताज़गी के साथ सुबह की शुरुआत हो। आपका जीवन मंगलमय हो। इन्हीं शब्दों के साथ दोस्तों आपने हमारे ऊपर दिए हुए शुभ प्रभात विचार को पढ़ा। आशा है आप को ऊपर दिए गए टैक्स बहुत अच्छी लगे होंगे। अपने दोस्तों के साथ इन नेक विचारों को साझा करें, आपका समय मंगलमय हो।

Read the post;-

कैसे क्या करे?

पढ़ाई करने का समय

mosam ke bare me