मोबाइल चोरी हो जाए तो क्या करें? कैसे ढूँढते हैं?

नमस्कार दोस्तों आपका so work में स्वागत है दोस्तों आज हम अपनी पोस्ट में, क्या आपका मोबाइल गुम हो गया है? मोबाइल खो जाने पर क्या करें? यदि आप अपने मोबाइल को ढूँढना चाहते हैं तो, मोबाइल चोरी की शिकायत कैसे और कहाँ करें? मोबाइल चोरी हो जाने पर क्या-क्या कर सकते हैं। आदि तमाम बातें हम इस आर्टिकल में आपके साथ सांझा कर रहे हैं। आप पोस्ट को पूरा पढ़ें और यदि आपका मोबाइल चोरी हो गया है तो, आप धैर्य बनाकर रखें और कुछ प्रोसेस करके आप अपने मोबाइल को पुनः प्राप्त कर सकते हैं या जानकारी ले सकते हैं। चलिए शुरू करें,

Mobile chori ho jaye to kya

मोबाइल चोरी हो जाए तो क्या करें? (Mobile Chori Ho Jaye To)

यदि आपका mobile chori ho jaye to kya kare जी है दोस्तों आज हम Mobilem Chori पर चर्चा करने बाले आप हमारी पोस्ट को पूरा पढ़िए, आपको सब कुछ समझ में अजयेगा। जैसे कि दोस्तों यदि हमारी किसी थोड़ी-सी गलती से हमारा मोबाइल चोरी हो जाता है तो हमें काफ़ी बड़ा खामयाजा भुगतना पड़ता है।

लेकिन दोस्तों यदि हम अपनी जानकारी का सही इस्तेमाल करे, तो ज़रूर हम Mobile के बारे में जानकरि सकते है। यदि आपका मोबाइल चोरी (phone gum) हुआ है तो उसको हम कैसे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बहुत से लोगों का मोबाइल चोरी हो गुम हो जाता है।

लेकिन जानकारी के अभाव में लोग अपने Mobile को खोज नहीं पाते हैं अगर हम मोबाइल को खोजने की बात करें, जी हाँ आप अपने मोबाइल सिर्फ़ एक नंबर की खोज सकते हैं। आपको बता दें IMEI (आईएमइआई) नंबर होता है वह सिर्फ़ मोबाइल ही नहीं बल्कि उसे हर डिवाइस में होता है।

जिसका नेटवर्क प्रयोग होता है 15 अंकों का आईएमइआई (IMEI) नंबर के साथ डिवाइस अलग होता है। अपने डिवाइस के बॉक्स में बिल मोबाइल बैटरी (Mobile battery) लगाने की जगह में यदि स्टार *06# डायल करें तो नंबर मिल जाता है।

मोबाइल खो जाने पर क्या करें? (Phone kho jaye par)

मोबाइल चोरी (Mobile theft) होने पर शिकायत करने की प्रक्रिया को सरकार आसान बनाने जा रही है। सरकार के हेल्पलाइन नंबर (Helpline number) पर जानकारी देते ही आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी। इससे आपको Mobile Chori होने की शिकायत दर्ज कराने के लिए आपको इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।

दूरसंचार प्रौद्योगिकी केंद्र (सी-डॉट या C-DOT) ने चोरी या गुम Mobile का पता लगाने के लिए सेंट्रल इक्विपमेंट आईडेंटिटी रजिस्टर सीईआईआर यानी (CEIR) भी तैयार कर लिया है। इससे चोर के हाथ में मोबाइल जाने पर उसे बंद किया जा सकेगा। दरअसल मोबाइल गुम होने या चोरी होने की घटनाएँ बढ़ रही हैं।

मोबाइल गुम होने पर हेल्पलाइन नंबर

जब किसी का मोबाइल गुम (Mobile Chori) हो जाता है तो उसका सही इस्तेमाल काम नहीं करता है वह ज़्यादा भटकना पड़ता है इसके लिए आप यदि पुलिस में शिकायत की है और आपको जल्दी राहत नहीं मिल रही हैं कुछ दिनों के इंतज़ार के बाद अक्सर लोग मायूस हो जाते हैं। तो आप मोबाइल गुम (Mobile Chori) होने पर हेल्प नंबर (Helpline number) इसको आप यूज कर सकते हैं।

अगर आपने भी ऐसी स्थितियों का सामना किया है तो अब आपकी मुश्किल आसान हो सकती है। केंद्र सरकार (central government) ने Mobile Chori होने पर शिकायत करने के लिए हेल्पलाइन नंबर (Helpline number) 14422 जारी किया है, इस पर अब आप फ़ोन कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। आप मोबाइल वापस भी पा सकते हैं।

केंद्र सरकार ने Mobile Chori होने पर शिकायत करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 14422 जारी किया है, इस पर अब आप फ़ोन कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। आप मोबाइल वापस भी पा सकते हैं। सीईआईआर में देश के हर नागरिक के Mobile का मॉडल, सिम नंबर और IMEI नंबर मौजूद है। मोबाइल के मॉडल पर उसे बनाने वाली कंपनी द्वारा जारी IMEI नंबर के मिलान की तकनीक सी-डॉट ने ही विकसित की है।

मोबाइल कैसे ढूँढे? (Chori Mobile Dudde)

यदि आपका मोबाइल गुम (Mobile Chori) या चोरी हो गया है तो चोरी हुए मोबाइल कैसे खोजे? इसके बारे में आप पढ़ सकते हैं। अगर आपके पास कंप्यूटर नहीं है किसी दोस्त ने मोबाइल से भी अपने मोबाइल की खोज कर सकते हैं।

इसके लिए आप Gmail id से लॉगिन करना होगा। ऐसे अपने मोबाइल की लोकेशन (Mobile location) को पता कर सकते। इसके लिए आपको रहना चाहिए और उस से इंटरनेट जीपीएस ऑन होना चाहिए, जिससे आप अपने मोबाइल पर कंट्रोल (Mobile control) कर सके.

कंप्यूटर से Mobile खोज कैसे करें? अगर आपके पास है। तो कंप्यूटर की मदद से अपने मोबाइल को खोज सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल के एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर (Android device manager) जाना होगा। इसके बाद अपनी जीमेल आईडी से लॉगिन (Login with gmail id) करना होगा। आपको गूगल में अपने मोबाइल का लोकेशन दिखाई देगा। लेकिन इसके लिए आपका मोबाइल ऑन रहना चाहिए।

Read this post:-mobile number ki jankari
Read the post:-mobile trace karne ka tarika

मोबाइल को कैसे ट्रैक करें? (Mobile track)

आपके अपने मोबाइल को कंट्रोल (Mobile control) करके तीन ऑप्शन मिलते हैं। यदि आपको लगता है कि आपका Mobile Chori हो गया है। तो आपको रिंग का बिल्कुल यूज़ नहीं करना है क्योंकि इससे किसी सामने वाले को पता चल जाता है कि कही आप अपने मोबाइल को ट्रैक (Mobile track) कर रहे हैं।

अगर आपका मोबाइल घर पर ही कहीं खो गया है तो रिंग का यूज करके आप अपने mobaal को ढूँढ सकते हैं। लॉक अगर आपको Mobile मिलने की उम्मीद नहीं है तो यूज़ करके अपने मोबाइल को लॉक (Lock mobile) कर सकते हैं। यह आप एक मैसेज से भी सेट कर सकते हैं जिससे आप लिख सकते हैं कि मोबाइल खो गया है।

अगर किसी को मिले तो नंबर पर कांटेक्ट करें, आप इनके बारे में भी लिख सकते हैं जिससे Mobile किसी को मिले। उसका इनाम के लालच में आपको कांटेक्ट कर सके. अपने मोबाइल के पर्सनल जानकारियाँ होती हैं। अगर आप चाहे तो Mobile मिलने के बाद वाले को अपने पास में जानकारी ना मिले तो इसके लिए यूज करके अपने मोबाइल को पूरा डाटा डिलीट कर सकते हैं।

मोबाइल चोरी की शिकायत (Pulish info mobile)

अगर आपका मोबाइल काफ़ी महंगा हो, इन तरीकों से नहीं मिल रहा है तो, आपको पुलिस स्टेशन (Police Station) में एफआइआर (FIR) दर्ज करना चाहिए, लेकिन इसके लिए आपके पास में मोबाइल का आईएमइआई (IMEI) नंबर होना चाहिए, क्योंकि पुलिस आपके आईएमईआई नंबर को सर्विलांस में रखती है।

जब भी आपकी मोबाइल कोई गतिविधियाँ होती हैं तो पुलिस को इसका पता चल जाता है। अगर आपके पास आईएमईआई (IMEI) नंबर नहीं है तो अब गूगल की मदद ले सकते हैं। इसके आप आसानी से अपने मोबाइल आईएमइआई (IMEI) का नंबर पता कर सकते हैं।

आपके मन में यह सवाल ज़रूर होगा कि Google को हमारे मोबाइल के बारे में कैसे पता चलता है? तो आपको बता दें कि Google आप की हर गतिविधियों पर नज़र रखता है। चाहे आपका मोबाइल ही क्यों ना हो, या कंप्यूटर हो, गूगल सब पता होता है। लेकिन इसके लिए अपने मोबाइल के Gmail id होना बहुत ज़रूरी है। अब आप जान गए होंगे कि चोरी हुए मोबाइल को कैसे खोज सकते हैं।

चोरी की शिकायत (Mobile chori hellp)

इस तकनीक को चरणबद्ध तरीके से राज्यों की पुलिस को सौंपा जा चुका है। मोबाइल के खोने या चोरी होने की Complaint दर्ज होते ही पुलिस और टेलीकॉम सेवा देने वाली कंपनी मोबाइल के मॉडल और आईएमईआई (IMEI) नंबर का मिलान करेंगी।

अगर आपके चोरी किये गए मोबाइल का आईएमईआई नंबर बदला जा चुका होगा, तो सेवा देने वाली कंपनी उसे बंद कर देंगी। हालांकि सेवा बंद होने पर भी पुलिस मोबाइल फ़ोन को ट्रैक कर सकेगी। दोस्तों हमारी पोस्ट Mobile chori ho jaye to kya kare? जिसको अपने पड़ा आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी आप ज़रूर बताये।

Read post:-mobile chori हो जाने पर क्या करे