What to do on mobile theft? Mobile Chori Par Kya

आज हम आपको बताने जा रहे है Mobile Chori हो जाने पर क्या करे। mobile theft हुआ मोबाइल कैसे, खोजे बहुत से लोगों के मोबाइल चोरी या गुम हो जाते है लेकिन जानकारी के आभाव में लोग अपने मोबाइल को खोज नहीं पाते है। अगर आपका मोबाइल भी खो गया है और आप उसका पता लगाना चाहते है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे है। क्योंकि आज आपको हम मोबाइल चोरी (mobile theft) हो जाने पर क्या करे। इसकी जानकारी देंगे। यह भी आज आप इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे और दोस्तों आपको हम आपको यह बिल्कुल सरल भाषा में समझाएँगे।

मोबाइल चोरी हो जाने पर (mobile theft)

आशा करते है कि आपको हमारी सभी पोस्ट पसंद आ रही होगी और इसी तरह आप आगे भी हमारे ब्लॉग पर आने वाली सारी पोस्ट पसंद करते रहे। अगर आप बिना इंटरनेट के, अपने खोए हुए मोबाइल को ढूँढना चाहते हैं, तो आपको एक ऐप को अपने फ़ोन में कुछ apps इंस्टॉल करना है,

उसका नाम है Eradoo और आप को उसके बाद इस एप्लीकेशन को, अपने फ़ोन में एक्टिवेट कर देना है, उसके बाद दोस्तों इस एप्लीकेशन की सेटिंग को समझना ज़रूरी है, जो मैं आपको अब बता देता हूँ, इस दौरान आप अपने mobile theft हुए मोबाइल को ढूँढ सकते हैं और Mobile Chor को पकड़ सकते हैं।

हमारे सारे कांटेक्ट, पर्सनल इनफार्मेशन सभी मोबाइल में ही होते है। जिसकी वज़ह से बहुत से काम रुक जाते है या हमारी पर्सनल इनफार्मेशन किसी और के पास चली जाती है। जिससे वह उसका ग़लत इस्तेमाल भी कर सकता है और हम मुसीबत में आ सकते है। मोबाइल चोरी हो जाना बहुत बड़ी समस्या होती है। लेकिन इस समस्या का समाधान आज हम आपको बताएँगे।

Imei नंबर कैसे निकाला जाता है? (Find imei number)

सेटिंग को ओपन करते ही, आपको इसमें अपना भाषा सेलेक्ट करना है, आप कौन-सी भाषा में, Eradoo ऐप को यूज करना चाहते हैं और अपना एक नया पासवर्ड बना कर Eradoo मेंडाल दीजिए।

Eradoo में Triggers Settings में, आपको चार सेटिंग मिलती है और यह चारों सेट सेटिंग के नाम आपको नीचे दिए गए हैं और मैं आपको यह भी बताऊंगा कि यह चार सेटिंग कैसे-कैसे काम करती हैं और आप इन चारों सेटिंग की मदद से, कैसे mobile chori को पकड़ सकते हैं और अपना खोया हुआ मोबाइल वापस ला सकते हैं।

आजकल मोबाइल होना आम बात है। आज के समय में हर व्यक्ति के पास मोबाइल होता है। यह हमारे जीवन का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा बना गया है। ऐसे में अगर हमारा फ़ोन कही खो जाता है या चोरी हो जाता है तो हमें कितनी परेशानी उठानी पड़ती है। क्योंकि हमारा ज़रुरी डाटा मोबाइल में ही Save होता है।

Receiving message फीचर्स

Receiving message फीचर्स में आपको करना क्या पड़ता है, आपको यहाँ पर अपना एक गुप्त मैसेज डालना पड़ता है और यह गुप्त मैसेज आपके तब काम आता है, जब आपका मोबाइल चोरी हो जाता है और आप चाहते हैं,

आपका पर्सनल डाटा, फैमिली फोटो वह Mobile Chor ना देख पाए, तो ऐसे में आपको वह गुप्त मैसेज अपने फ़ोन पर भेजना है और इससे आपका सारा डाटा जैसे की, फैमिली फोटो या फिर आपकी पर्सनल पिक्चर,

वह सब डिलीट हो जाएंगा और मोबाइल चोर आपका पर्सनल डाटा नहीं देख पाएगा और जिसने भी आपका फ़ोन चुराया है, उसकी लोकेशन आपके दूसरे नंबर पर भेज दी जाएगी, इससे आप उस मोबाइल चोर को आसानी से पकड़ सकते हैं।

Sim card renewal फीचर्स आपको यह फायदा होता है, अगर आप का फ़ोन चोरी हो जाता है और वह चोर आपके फ़ोन से सिम को निकाल देता है, तो ऐसे में आपका सारा पर्सनल डाटा डिलीट हो जाता है और वह चोर आपका पर्सनल डाटा नहीं देख पाता है।

Block sim card फीचर्स

Block sim card फीचर्स से होता क्या है, अगर आपका mobile chori हो जाता है और आपका जिस भी कंपनी का सिम है, जैसे कि एयरटेल आइडिया वोडाफोन या फिर जियो, मतलब जिस भी कंपनी का आप सिम यूज कर रहे हैं,

आपको उस सिम के कस्टमर केयर को कॉल करके बताना है, आपका मोबाइल खो गया है और आप इस दौरान अपना सिम Block करवा सकते हैं, जैसे ही आपका सिम Block होगा, तो आपके उस मोबाइल से आपका पर्सनल डाटा नहीं देख पाएगा जो चोरी हो चुका है।

Sim card replacement फीचर्स

Sim card replacement फीचर्स से होता क्या है, Sim card replacement फीचर्स में आपको एक सेटिंग का आइकॉन दिखाई देता है और आपको उस सेटिंग के आइकॉन पर क्लिक करके, अपना मोबाइल नंबर ऐड करने का ऑप्शन दिखाई देता है,

यहाँ पर आपको अपना कोई दूसरा नंबर ऐड करना है, आप यहाँ पर अपने मम्मी पापा या अपने किसी करीबी दोस्त का नंबर ऐड कर सकते हैं और इससे होता क्या है, अगर आपका मोबाइल चोरी हो जाता है और वह चोर आपका सिम निकाल के आपके मोबाइल में अपना सिम लगा लेता है।

इससे होता यह है जो मोबाइल नंबर आपने यहाँ पर ऐड किया है, उस नंबर पर आप उस मोबाइल चोर की लोकेशन भेज दी जाती है और आपका सारा पर्सनल डाटा डिलीट हो जाता है, जिससे वह मोबाइल चोर आपका पर्सनल डाटा ना देख पाए और इस फीचर की मदद से आप, बड़ी आसानी से mobile chori हो जाने पर पकड़ सकते हैं और अपने खोए हुए मोबाइल को ढूँढ सकते हैं।

Experiment भी करके

Eradoo एप में आप ऊपर हमारे द्वारा बताई गई, सभी सेटिंग करने के बाद, Experiment भी करके देख सकते हैं, आप Experiment फीचर्स में Test mode को Enable करके, Experiment करके देख सकते हैं ।

इस दौरान अगर आप पर्सनल डाटा डिलीट नहीं होगा, लेकिन यह सारी सेटिंग करने के बाद, आपको यह भी ध्यान रखना है, अगर आपने ख़ुद गलती से अपना सिम निकाल दिया, तो आपका पर्सनल डाटा भी डिलीट हो सकता है।

हाँ दोस्तों अगर आप Eradoo app को यूज करना चाहते हैं, तो यह app फ्री नहीं है, आपको महीने में कुछ रुपए देकर, Eradoo app को यूज़ करना होता है, लेकिन अगर आपका महंगा फ़ोन है, तो आप इस एप्लीकेशन का यूज कर सकते हैं, क्योंकि थोड़े से पैसे देकर आपका महंगा फोन, चोरी होने से बच सकता है और आप अपने महंगे मोबाइल को चोरी होने से बचा सकते हैं और Mobile Chor को पकड़ सकते हैं।

मोबाइल चोरी हो जाने पर क्या करे कैसे पाये पूरा पढ़े क्लिक करे नीचे