एंड्रॉयड फ़ोन का लॉक कैसे टूटेगा? मोबाइल पेटर्न अनलॉक
एंड्राइड फ़ोन का लॉक कैसे टूटेगा? क्या आपका मोबाइल लॉक हो गया? phone ka lock kaise tootega, आप पैटर्न भूल गए हैं, क्या आप अपने मोबाइल का पासवर्ड भूल गए हैं। अपने मोबाइल खोलने में परेशान हैं। यदि हाँ तो यह पोस्ट आपके लिए काफ़ी मददगार होने वाली है।
Android phone ka lock kaise tootega |
एंड्राइड फ़ोन का लॉक कैसे टूटेगा
जैसे कि दोस्तों आप जानते हैं कि आजकल सुरक्षा सब कोई चाहता है। चाहे आपकी Mobile की सुरक्षा हो, कंप्यूटर लैपटॉप की सुरक्षा हो, या किसी सामान की सुरक्षा हो, हर कोई अपनी सुरक्षा के अनुसार हर चीज को सुरक्षित रखना चाहता है। इसलिए आजकल देखा जाता है कि जो भी हम सबके हाथ में एंड्रॉयड मोबाइल होता है।
हम विशेषकर इसलिए लॉक रखते हैं क्योंकि इसमें कुछ हमारी पर्सनल जानकारी सेव रहती हैं। जिस कारण हम फ़ोन को लॉक रखते हैं। यदि हम पैटर्न पासवर्ड भूल जाते हैं या, किसी कारण बस किसी बच्चे के द्वारा या,
किसी परिस्थिति में हम कुल मिलाकर फ़ोन का पैटर्न लॉक पासवर्ड या फिंगर इस प्रकार से कुछ यदि हम भूल जाते हैं तो, फिर हमारा फ़ोन ओपन नहीं होता है।जिस कारण हमें भारी असुविधा होती है। यदि आप परेशान हैं तो आप पर एंड्राइड फ़ोन का लॉक आराम से तोड़ सकते हैं।
एंड्राइड फ़ोन का लॉक कैसे तोड़े
हम बात करते हैं एंड्राइड फ़ोन का लॉक कैसे तोड़े? सबसे पहले आपको आपने फ़ोन का पासवर्ड याद है या, फिर आपने जो भी ईमेल अपने फ़ोन में डाला था। अगर आप भूल गये तो आप आसानी से मोबाइल पेटर्न अनलॉक कर सकते हैं। अगर आपको यह दोनों याद नहीं है, आप अपना पासवर्ड भूल गए हैं तो, कैसे आप किसी भी एंड्रॉयड मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े?
चाहे वह सैमसंग का मोबाइल हो, या बीबो माइक्रो कोई भी फ़ोन हो आप आसानी से उसका लॉक तोड़ सकते हैं। मैं बताऊंगा कि कैसे आप किसी भी एंड्रॉयड फ़ोन का लॉक तोड़ते हैं। इसमें आपको किसी सॉफ्टवेयर या किसी कंप्यूटर लैपटॉप की ज़रूरत नहीं रहेगी। आप आसानी से अपने एंड्राइड मोबाइल का लॉक तोड़ सकते हैं। अब हम बात करते हैं मोबाइल फ़ोन का पैटर्न लॉक कैसे तोड़े।
फोन को स्विच ऑफ करें
फोन को स्विच ऑफ रखे, मोबाइल को बंद करें। बैटरी निकाल ले फिर बैटरी पुनः डालें। अब आप पावर बटन + होम बटन + वॉल्यूम बटन को दबाएँ, सबसे पहले आपको मोबाइल को स्विच ऑफ बंद करना होगा। इसके बाद बैटरी को निकालने फिर से लगा दें। इसके बाद आपको बोलियम अप पावर बटन होम बटन इन तीनों को एक साथ दबाना है। जब तक दबाना है जब तक आपकी स्क्रीन ओपन ना हो जाए.
जैसे ही स्क्रीन ओपन हो जाएगा, आपका बुटलोड में एंड्रॉयड फ़ोन पहुँच जाएगा। ध्यान दें इस प्रोसेस में आपको मोबाइल में जो भी डाटा है। फोटोस वीडियो और भी डाटा मेमोरी में जो भी है वह सारा डिलीट हो जाएगा। कुछ फ़ोन में आपको होम बटन दबाने की ज़रूरत नहीं होती है या,
कुछ फ़ोन में आपको बोलियम आप की जगह आपको बोलियम डाउन का बटन भी दवा ना पड़ सकता है। इसलिए अगर इन तरीकों से ना हो तो आप एक तरीक़ा ज़रूर कोशिश करें। क्योंकि कुछ फ़ोन में पैटर्न अनलॉक करने का दूसरा तरीक़ा होता है।
डाटा फैक्ट्री रिस्टोर को चुने
अब डाटा फैक्ट्री रिस्टोर को चुने, ध्यान दें यह टच काम नहीं करेगा। बोलियम आप और बोलियम डाउन का प्रयोग करें। ऊपर नीचे के लिए बोलियम डाउन के डेटाबेस फैक्ट्री लिस्ट को चुने। पावर बटन दबाएँ, सिलेक्ट करने के लिए जब आप एंडॉयड सिस्टम रिकवरी मोड में चला जाए तो आपको ध्यान रखना है कि आपके फ़ोन में टच काम नहीं करेगा तो, इसके लिए आपको मोबाइल के वॉल्यूम आप और बोलियम डाउन बटन का यूज करना होगा।
ऊपर नीचे ऑप्शन सेलेक्ट करने के लिए आपको डेटाबेस फैक्ट्री लिस्ट को चुनना होगा। इसके बाद सिलेक्ट करने के लिए पावर बटन दबाएँ बोलियम डाउन के ऑप्शन पर ले जाएगा आप पावर बटन दबाएँ तो अब आपको यहाँ पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे तो, आपको फ़ोन का फॉर्मेट करना है।
मोबाइल पेटर्न अनलॉक करना है तो इसके लिए आपको बोलियम डाउन करके नीचे आना है और यह फ़ोन में पावर बटन दबाना है इसके बाद आपका फ़ोन पूरी तरह से फॉर्मेट होने लग जाएगा। जैसे ही फॉर्मेट हो जाएगा आपको वापस सिस्टम रिकार्ड में दिखाई देगा। फॉर्मेट होने का इंतज़ार करें जैसे ही पूरा फॉर्मेट हो जाए अब आपको सिस्टम रोबोट पावर बटन दबाएँ।
मोबाइल पेटर्न अनलॉक
जैसे ही आप सिस्टम रिकवरी मोड में फ़ोन आएगा तो, आपको यह सिस्टम रिबूट नाउ सिस्टम का ऑप्शन चुनना है। फिर पावर बटन दबाएँ, जैसे ही आप पावर बटन दब आएंगे तो आपका फ़ोन रीस्टार्ट होगा। स्टार्ट होने के कुछ वक़्त लगेगा 4 से 5 मिनट तक आप इंतज़ार करें। जैसे ही फ़ोन रिस्टोर होगा चालू हो जाएगा।
आपको किसी तरह के मोबाइल पैटर्न लॉक नहीं दिखाई देगा। आपका फ़ोन एकदम हैंडसेट यानी नए फ़ोन जैसा हो जाता है। आपको शुरू से सेट अप करना होगा। आपकी मोबाइल पेटर्न अनलॉक हो जाएगा जैसे ही यह सब स्टेप फॉलो करेंगे उसके बाद फ़ोन में जो पासवर्ड लगा है। या पिन लगा है फिर किसी भी तरह पैटर्न लॉक लगा हुआ है। तो उसे आप आसानी से अनलॉक कर सकते हैं।
ध्यान रहे प्रोसेस कंप्लीट करने के बाद एंड्राइड मोबाइल पैटर्न लॉक अनलॉक तो हो जाएगा। लेकिन इसके बाद आप फ़ोन को सेट अप करेंगे तो आपके फ़ोन में गूगल ईमेल वेरीफाइड के लिए बोल सकता है। जिसे हम एफआरएम भी कहते हैं। अगर आपको कुछ ऐसी सेटिंग कहा जाए तो फ़ोन में सेट अप करते वक़्त आप कर सकते हैं।
आशा है दोस्तों आपने हमारे इस आर्टिकल को पढ़ा, यदि आप अपने मोबाइल फ़ोन को लॉक लग गया है तो उसको किस तरह से तोड़ना है इसकी प्रोसेस आप ज़रूर जान गए होंगे। इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ ज़्यादा से ज़्यादा सांझा करें। धन्यवाद
और पढ़े –
1 thought on “एंड्रॉयड फ़ोन का लॉक कैसे टूटेगा? मोबाइल पेटर्न अनलॉक”
Comments are closed.