Mobile se email id kaise banaye-स्टेप बाय स्टेप हिंदी

Mobile se email id kaise banaye-स्टेप बाय स्टेप हिंदी

Mobile se email id kaise banaye-स्टेप बाय स्टेप हिंदी
Mobile se email id kaise banaye


Email ID ka mahatva kya or email id bnane ka saral tarika kya hai, kaise ham Create google account karte hai. email id ka foram kaise bharte kaise mobile number Verified karte hai step by step hindi me mobile se email id kaise banaye jankari pade.

हेलो दोस्तों हेलो दोस्तों नमस्कार आपका www.sowork.co.in में स्वागत है दोस्तों आज हम इस post के माध्यम से सीखेंगे कि अपने मोबाइल से हम अपना ईमेल आईडी कैसे बनाते (mobile se email id kaise banaye) हैं।

  • Email ID ka mahatva


अगर आपके पास इस internet की दुनिया में Mobile नहीं है, तो आप आधुनिक समय में नहीं हैं और अगर आपके पास Mobile है, लेकिन अगर आपके पास अपना Email Id है, तो आप internet की duniya में बहुत कुछ सीखेंगे।इसलिए आज मैं आपको Step by step सिखाऊंगा कि कैसे आप अपनी खुद की

mobile se email id बना सकते हैं।अगर आप internet पर कोई work करना चाहते हैं, तो हर कदम पर आपको किसी न किसी website पर अपना Registration कराना होता है, ऐसी स्थिति में हर जगह E mail ID की आवश्यकता होती है।

Email ID आपके घर के पते की तरह है, अगर post letter से कुछ भी भेजा जाता है, तो आपके Home Address उसमें लिखा होना चाहिए, इसी तरह, World of Internet में आपकी खुद की Email ID होना बहुत ज़रूरी है ताकि लोग आपसे contact कर सकें। कोई भी सूचित कर सकता है।

वैसे तो बहुत-सी website हैं जहाँ आप Email id for free बना सकते हैं, लेकिन जैसा कि आप सभी जानते हैं कि ज्यादातर लोग Mobile का इस्तेमाल कर रहे हैं, इसलिए आज इस पोस्ट में मैं आपको mobile se email id बनाना सिखाऊंगा।

mobile se email id bnane ka saral tarika


Mobile se email id banane ka यह बहुत सरल तरीका है आपको हर एक को mobile se email id बना लेना चाहिए. क्योंकि Email ID se ही हमारा गूगल अच्छी तरह से work करता है यदि हमें किसी को Apps download करना है या कोई भी Browser पर किसी website को ओपन करना है तो उसके लिए सबसे पहले हमारे पास हमारा email id होना बहुत ज़रूरी है।

तो अब आपको ज़्यादा computer या किसी laptop की ज़रूरत नहीं पड़ेगी आप मोबाइल से ही अपना ईमेल आईडी (mobile se email id) आसानी से बना सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं।

सबसे पहले दोस्तों आपको अपना nat या internet on कर लेना है इंटरनेट on करने के बाद आपको अपने किसी भी Browser में जैसे मैंने यह Chrome browser चुना है आपको Create Google Account search करना है इसके बाद accounts.google.com par click कर देना है click करने के बाद आप Google में देखेंगे यहाँ पर सबसे पहले जो Google’ s official website है। जिसके माध्यम से हम अपना mobile se email id बनाते हैं।

Mobile se email id kaise banaye-स्टेप बाय स्टेप हिंदी
Mobile se email id kaise banaye

Create your google account


Tab ओपन हो जाएगा यह Google का आइकन देख रहे हैं। तो यहाँ पर Create your google account ओपन करना है ।यह आप New tab me देख रहे हैं इसमें लिखा गया है कि आप अपना गूगल खाता बनाएँ ।

इसके बाद हमारे Email ID बनाने का फॉर्म ओपन हो जाएगा। जिसमें हमको अपना First name डालना है उसके बाद आप का Surname उसको डालना है इसके बाद उपयोगकर्ता का नाम, इसके लिए अपने नाम के साथ कुछ अक्षर जोड़कर या english keyword जोड़कर xyz@Gmail. com लिख करके आप अपना mobile se email id बना सकते हैं।

इसके बाद आपको अपना Password डालना है। Password कम से कम 8 अंकों का 8 अंकों से अधिक भी हो सकते हैं और इसमें आप मिश्रित pasward डालेंगे जैसे कैपिटल स्माल के कुछ भी ऐसे मिला करके आप डाल सकते हैं जो आपको हमेशा याद रखने में सहूलियत हो ऐसा ही आप पासवर्ड चुने। Next Click.

Mobile se email id kaise banaye-स्टेप बाय स्टेप हिंदी
Mobile se email id kaise banaye

अपना mobile number


इसके बाद दोस्तों हम यहाँ पर अपना mobile number डालते हैं तो जैसे अपना Mobile नंबर यहाँ पर डालते हैं। इसके बाद में आपको E-mail address ऑप्शन aayega इमेल एड्रेस recorver यदि आपका या आपके दोस्त का पहले से कोई ईमेल एड्रेस है तो आप यहाँ पर Email डाल सकते हैं।

इसलिए कि कभी-कभार देखा जाता है कि हमारा Password भूल जाते हैं और किसी प्रकार की दिक्कत होती है जिस वजह से हमारा ईमेल ओपन नहीं होता है तो उसके लिए हम अपना recovery email होता है उसकी माध्यम से अपना पासवर्ड बगैरा चुन सकते हैं।

आपको अपनी जन्मतिथि डालनी होगी जिसमें आपको जन्म की तारीख जन्म का महीना हो जन्म की साल आप डालेंगे इसके बाद आप अपना लिंग सेट करेंगे आप पर पुरुष है या महिला उस पर आप क्लिक करेंगे क्लिक करने के बाद Next पर Click करें।

Mobile se email id kaise banaye-स्टेप बाय स्टेप हिंदी
Mobile se email id kaise banaye


करने के बाद एक New Tab ओपन होगा जिसमें लिखा होगा Verified your phone number अब आपको अपना Mobile नंबर को Verified करना है जो आपने पहले मोबाइल नंबर डाला था उसको आप देखेंगे कि हाँ यह मेरा नंबर सही है यदि सही है तो सही के बाद आपको Sand पर क्लिक करना। यदि मोबाइल नंबर सही नहीं है तो आप back पर क्लिक करके उसे एडिट कर सकते हैं इसके बाद हम Sand पर click करते हैं।

Mobile se email id kaise banaye-स्टेप बाय स्टेप हिंदी
Mobile se email id kaise banaye

mobile se email id बनकर तैयार


जैसे ही हम Sand पर Click करेंगे क्लिक करने के बाद हमारे दिए हुए mobile number पर एक OTP आएगा उस OTP को हम अपने एस्से वेरीफाइड योर फोन नंबर वाले कॉलम में डालेंगे। डालने के बाद हम उसको Verified करेंगे। Verified करने के बाद दोस्तों हमारा mobile se email id आसानी से बन गया है।

इसके बाद में आपको पूछा जाएगा कि आप ही हैं, तो यह से पर क्लिक करना। इसके बाद Email address rules ओपन होंगे आप आसानी से उसको पढ़ सकते हैं, और उसको पढ़ने के बाद आप अपनी सहमति दर्ज (Register consent) करेंगे इसके बाद में आपका mobile se email id बनकर तैयार हो गया है।

दोस्तों आप कुछ ही समय में आप इस पोस्ट के बताए हुए कुछ टिप्स के जरिए आप सिर्फ़ कुछ ही समय में आप आसानी से अपना mobile se email id आसानी से बना सकते हैं ।दोस्तों पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ ज़रूर साझा करें ताकि हम आप सबका एक ईमेल एड्रेस होना ज़रूरी है। 

और पोस्ट पढ़े –