Google Play Store Se Paise कैसे कमाए? प्ले स्टोर चालू करना

Google Play Store Se Paise कैसे कमाए? स्टेप बाय स्टेप जानकारी पढ़ें। आप भी गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं। Google play kya hai? गूगल प्ले Store में क्या-क्या यूज किया जाता है? कैसे हम इनकम कर सकते हैं, क्या खर्च होता है कितना समय लगता है? ऐसी तमाम बातें हम इस आर्टिकल में आपके साथ साझा करने जा रहे हैं। आप हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ें तो चलिए Google Play Store Se Paise कमाने के बारे में जानते हैं।

Google Play Store Se Paise कैसे कमाए
Google Play Store Se Paise कैसे कमाए

गूगल प्ले स्टोर क्या है? (Google play kya hai)

सबसे पहले बात करते हैं Google Play Store क्या है? दो दोस्तों जैसे कि आप जानते हैं कि गूगल का एक एंड्राइड एप्लीकेशन भंडार (Store) या मोबाइल एप्लीकेशन स्टोरेज Google का ही एक प्रोडक्ट या वेबसाइट है। जिसके माध्यम से हम अपने मोबाइल में एप्लीकेशन (Mobile app) को यूज कर सकते हैं।

Google Play Store जिसमें आपको हजारों और लाखों अनगिनत ऐसे एप्लीकेशन मिल जाएंगे, जो आप मोबाइल में यूज करके उनसे किसी भी प्रकार को कार्य को सरल कर सकते हैं। तो आप इस बात को भलीभांति जान गए होंगे कि गूगल प्ले स्टोर क्या (Google Play Store Kya) है

यदि आपके मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर है तो उसको क्लिक करें ओपन करें, अपना मनपसंद एप्लीकेशन या मोबाइल सॉफ्टवेयर (Mobile Apk) को डाउनलोड (Download) करें और उससे काम करें, आप बात करने वाले हैं कि गूगल प्ले स्टोर चालू कैसे करें?

गूगल प्ले स्टोर चालू कैसे करें? (Google Play Store Open)

दोस्तों जैसे कि आप जानते हैं गूगल प्ले स्टोर चालू (Google Play Store Chalu) करने के लिए सबसे पहले आपके पास (GOOGLE KHATA) एक ईमेल (Email) होना जरूरी है। यदि आपके पास ईमेल है और प्रथम बार आप गूगल प्ले स्टोर पर जा रहे हैं। तो वहाँ पर आपको साइन अप (singn up) करना होगा।

यदि आपने साइन कर लिया तो आपको गूगल प्ले स्टोर का डैशबोर्ड (Google Play Store Dashboard) ओपन हो जाएगा। वहाँ से आप अपने मनपसंद एंड्राइड एप्लीकेशन (Android App) तमाम प्रकार के वर्क के लिए आसानी से उपयोग कर सकते हैं। अपने मोबाइल में डाउनलोड (Download) कर इंस्टॉल (install) कर सकते हैं तो इस प्रकार से गूगल प्ले स्टोर आराम से आसानी से चालू कर सकते हैं।

गूगल प्ले कंसोल चालू कैसे करें? (Google Play Console)

अब हम बात करते हैं गूगल प्ले स्टोर एप्लीकेशन (MOBILE APP) समिट करने के लिए, चालू कैसे कर सकते हैं? तो दोस्तों यदि आप एक ऐप डेवलपर (App Developer) हैं आप मोबाइल एप्लीकेशन बनाने की सोच रहे हैं, या बनाए हुए हैं जो आपको गूगल प्ले में स्टोरेज (Stores) करना है।

तो उसके लिए आपको गूगल प्ले कंसोल (Google Play Console) में जाना होगा। जहाँ पर आपको अपनी ईमेल से लॉग-इन करके आप को प्रथम बार अपना एप्लीकेशन स्टोरेज करने के लिए आपको $25 Pay करने होंगे। जो आपको अनलिमिटेड एप्लीकेशन (Unlimited App) उसमें स्टोरेज कर सकते हैं और लोगों के साथ साझा कर सकते हैं। ताकि वर्ल्ड वेब पर आपके एप्लीकेशन को डाउनलोड (App Download) कर सके.

R- Android App Banaye Ka Sahi Tarika?

गूगल प्ले स्टोर से पैसा कैसे? (Play Store Se Paise Kaise Kamaye)

हम बात करने वाले हैं कि मोबाइल अप्प्स से पैसा कैसे कमाए? दोस्तों देखा जाता है कि मोबाइल app गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से पैसा कैसे कमाया (Paise Kaise Kamaye) जाता है तो सबसे प्रथम वर्क (Work) तो यही है कि,

यदि आप अपने आप मोबाइल एप्लीकेशन बनाना जानते हैं तो आप Google adword के थ्रू आप अपने apps को गूगल प्ले स्टोर में अपने एप्लीकेशन को समेट करें और वहाँ से आप ऐड नेटवर्क के माध्यम से अपने बिजनेस को Start करके अच्छा Google Play Store Se Paise कमा सकते हैं।

दूसरी बात कहें तो दोस्तों यदि आप ब्लॉगिंग (Blogging) करते हैं या आप YouTube हैं तो वहाँ पर भी एप्लीकेशन (App) का रिव्यू देकर, उस पर ट्रैफिक लाकर के वहाँ से भी आप अच्छा इनकम अर्जित कर सकते हैं। तो इस प्रकार से आप गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से पैसा (Play Store Se Paise) कमा सकते हैं।

Read: Naukri com app free download

Google से पैसा कमाने के लिए (Google Se Piasa)

मुख्य रूप से गूगल प्ले स्टोर से पैसा कमाने के लिए (Paisa Kamane Ke Liye) आपको एप्लीकेशन बनाना आता हो और आप वहाँ पर सेट करें और वहाँ से आप अपना अच्छा इनकम बना सकते हैं। इसके अलावा यदि आप अच्छा बुक यह अच्छा वीडियो बनाते हैं जो आप pad तरीका यूज़ करना चाहते हैं।

R: Business के लिए Mobile web apps कैसे बनाएँ?

तो ऐसे बिजनेस को भी आप गूगल के माध्यम से अच्छा पैसा (Google Se Piasa) कमा सकते हैं। बाकी इंटरनेट पर पैसा कमाने के बहुत से जरिया है जिसमें गूगल प्ले स्टोर से लोग काफी अच्छी मोटी रकम अर्जित करते हैं। लेकिन इसमें आपको हार्ड वर्क करने की जरूरत है। Mobile App बनाने के लिए कोडिंग की जरूरत है और आप आसानी से इस कार्य को स्टार्ट कर सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों आपने ऊपर दिए गए कंटेंट के माध्यम से आप ने गूगल प्ले स्टोर से पैसा (Google Play Store Se Paise) कैसे कमाए इसके बारे में कुछ महत्त्वपूर्ण सटीक और आम भाषा में यह जानकारी पढ़ी। आशा है आपको यह सरल भाषा में दी गई जानकारी बिल्कुल समझ में आ चुकी होगी। यदि आप Google Play Store Se Paise कमाना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए कंटेंट में सुझाव का पालन करके आप उस पर काम कर सकते हैं। पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद,

Read More: अपने गूगल खाते की सुरक्षा कैसे जांच करें