Blog Authority कैसे बनाये? क्या Backlink से हमारे ब्लॉग पर ट्रैफिक लाया जा सकता है? कैसे बैकलिंक बनाए, High Authority Websites Se से Backlink लेने का तरीका, हमारा ब्लॉग वेबसाइट कैसे गूगल के टॉप टेन में रैंक हो, यदि आपके मन में यह प्रश्न हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। इसमें आपको संपूर्ण सलूशन मिलने वाला है चलिए जानते हैं क्रमबद्ध तरीके से कुछ बेसिक इनफॉरमेशन से, सबसे पहले हम बात करेंगे कि SEO में Backlink का महत्त्व।
What Is A Backlink In SEO | SEO में Backlink क्या है?
SEO का मतलब तो आप जानते ही होंगे SEO का मतलब होता है “सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन” यदि हमारा Blog अच्छा s.e.o. है तो वह गूगल में Rank जरूर होगा। लेकिन उन पर on page SEO के बाद of page SEO यह भी जरूरी होता है। सबसे पहले हम जानते हैं कि on page SEO क्या होता है?
On page SEO: ऑन पेज एस ई ओ का मतलब होता है कि जब भी हम अपना आर्टिकल लिखते हैं तो, आर्टिकल में कहाँ पर अपना मेन कीवर्ड डालना है और कहाँ पर हेडिंग, सबहेडिंग, डिस्कशन, ऐसी तमाम प्रकार की वर्डप्रेस या ब्लॉग में हमें कुछ जरूरी स्टेप फॉलो करनी होती है। ताकि हमारे Blog का seo अच्छी तरह से हो जाए, यदि On page SEO अच्छी तरह से होता है तो फिर हमारे लिए of page SEO जरूरी होता है।
Of page SEO: दोस्तों जब हमारा फर्स्ट ऑन पेज एस ई ओ अच्छी तरह से हो जाता है, कहने का मतलब Writing A Blog Post आपका आर्टिकल अच्छी तरह से कस्टमाइज, अच्छी तरह से कीवर्ड्स स्टेपिंग व इंट्रोडक्शन हैडिंग सबहैडिंग तमाम प्रकार की ऐसी चीजें हमारे आर्टिकल में लिख जाने के बाद हमें जरूरी होता है। Of page SEO, ऑफ़ पेज एस ई ओ का मतलब होता है कि अब हम अपने आर्टिकल को बाहर से seo करने वाले हैं। कहने का मतलब हम अपने आर्टिकल या लिंक पर, Backlink बनाते हैं। बैकलिंक बनाने से हमारे ब्लॉग का Of page SEO हो जाता है। Backlink कैसे बनाएँ इसके बारे में जानते हैं।
Backlink Kaise Banaye?। बैकलिंक कैसे बनाएँ?
आप सबसे महत्त्वपूर्ण मैटर होता है कि हम अपने आर्टिकल को बैकलिंक कैसे बना सकते है? जी हाँ यदि हमें अपने Website के Blog के लिए Backlink बनाना है तो उसके लिए हमें ढूँढना होगा कुछ High Authority Website जो हमें Backlink दे सके,
ऐसी बहुत-सी वेबसाइट इंटरनेट पर अवेलेबल है जिन पर आप कुछ कंटेंट लिख करके, या कमेंट करके या, साइन अप बैकलिंक ले बना सकते हैं। Backlink बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने आर्टिकल की हेड लाइन को Google Search में डालना है।
आपका आर्टिकल कितने नंबर पर Rank हो रहा है यदि फर्स्ट Page par Rank हो रहा है तो आपको यह देखना है कि नीचे वाले आर्टिकल ने कहां-कहाँ से Backlink लिए हैं। यदि आपका आर्टिकल नीचे रैंक हो रहा तो आपको यह देखना है तो ऊपर दिए गए आर्टिकल पर लोगों ने कहां-कहाँ से Backlink लिए हैं।
यदि आपको किसी वेबसाइट का बैकलिंक चेक करना है तो उसके लिए Ahrefs या Semrush जैसे SEO टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहाँ से आपको Backlink देख ले लेना है। आप हमें उन विभिन्न साइटों से बैंकलिंक बनाने के लिए आप कमेंट के माध्यम से भी ले सकते हैं।
या स्पॉन्सर पोस्ट के माध्यम से ले सकते हैं। साइन अप के माध्यम से ले सकते हैं या और भी बहुत डिफेंस तरीके होते हैं जहाँ से आप Blog Ko Backlink ले सकते है। Backlink लेने से क्या होता है आपके Blog की Authority बनती है। चलिए अब हम ब्लॉग अथॉरिटी के बारे में जानते हैं।
Blog Authority kya hai?। ब्लॉग अथॉरिटी क्या है?
बात करते हैं Blog Authority क्या है? दोस्तों जैसे कि आप जानते हैं जब हमारा ब्लॉग नया होता है तो हमारे ब्लॉग पर बहुत कम विजिटर “ट्राफिक” आता है। जैसे ही हमारा Blog थोड़ा पुराना हो जाता है तो लोग उस पर आना शुरू हो जाते हैं। सबसे पहले तो आप कोशिश कीजिए ऑर्गेनिक ट्रैफिक लाने की,
यदि आपने ऑन पेज seo अच्छे से किया है और Of page अच्छे से किया है तो आप गूगल से ट्रैफिक लाने के लिए ईजी हो सकते हैं। इसके अलावा यदि आपके ब्लॉग साइट पर ट्राफिक नहीं आ रहा है तो हमें blog की Authority बनाने के लिए Backlink लेना जरूरी है। तो उस साइट पर से ट्रैफिक हमारी साइट पर आना शुरू हो जाएगा।
इससे हमारे ब्लॉग की अथॉरिटी बढ़ती है और गूगल में रैंक होने की संभावना रहती है। Blog Authority बढ़ने से-से हमारे ब्लॉग वेबसाइट की वैल्यू इंक्रीज होती है। यदि आप अपने ब्लॉग वेबसाइट की अथॉरिटी चेक करना चाहते हैं तो आप अथॉरिटी चेकर का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने क्रोम ब्राउज़र में मौज (MOZ) एक्सटेंशन को ऐड कर सकते हैं।अब हम जानने वाले है अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए क्या कैसे करें?
Blog Par Traffic Kaise Laye?। ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लें
Backlink बनाने से हमारे Blog Par Traffic इनक्रीस होता है। ब्लॉग पर ट्रैफिक लाया जा सकता है इसके अलावा आपको On Page SEO / Of Page Seo यदि आपने अच्छी तरह से किया है, आपका कंटेंट यूनिक है, क्वालिटी है, तो लोग आना शुरू हो जाएंगे। आप ट्राफिक बढ़ना शुरू हो जाएगा। इसके अलावा हम अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए अपने सोशल मीडिया को भी उपयोग कर सकते हैं।
Read: Blog Ko Rank Kaise Kare
यदि आपका फेसबुक में पेज बना है, टि्वटर, इंस्टाग्राम, या लिंकडिन, या टेलीग्राम, यूट्यूब से भी आप Traffic ला सकते हैं। बस आपका जहाँ पर सोशल प्लेटफॉर्म हैं। ज्यादा से ज्यादा फॉलोवर, यदि ग्रुप में ज्यादा से ज्यादा मेंबर हैं तो ऐसी जगह पर आप अपने ब्लॉग को शेयर कर सकते हैं।
Read More: ब्लॉग पोस्ट गूगल में टॉप पर रैंक कैसे करे
ताकि लोग आपकी वेबसाइट पर आए और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ने लगे। तो इस प्रकार से ट्रैफिक लाने के बहुत जरिया है बस हमें आपको करने की जरूरत, सब अपने-अपने तजुर्बे का इस्तेमाल करते हैं। Backlink बनाते समय इस बात का ध्यान रखना भी जरूरी होता है कि किस वेबसाइट से हमें backlink लेना है। चलिए इसके बारे में जानते हैं।
What Is A Backlink To a Website | किसी वेबसाइट का बैकलिंक क्या होता है
बैकलिंक आपको आंखें बंद करके किसी भी वेबसाइट से नहीं बनाना है। जब भी हम Backlink बनाते है तो। उस साइड के Spam Score और Authority जरूर चेक करें। यदि किसी वेबसाइट पर स्पर्म स्कोर बहुत अच्छा है तब तो आप उस साइड से बैकलिंक्स ले सकते हैं। यदि किसी वेबसाइट का Spam Score कम है तो उस साइड को पहले MOZ एक्सटेंशन से चेक कर लेना है।
क्योंकि आपका ब्लॉग भी स्पैम में इनक्रीस हो जाएगा। इसलिए आपको किसी वेबसाइट का Backlink लेने से पहले उसका Spam Score चेक करें। इसके अलावा उसकी अथॉरिटी चेक करें। यदि उसकी Blog Authority अच्छी है। 10 से लेकर ऊपर 15-20-25-50-100 तक है तो उस पर आप backlink बनाइए, यदि कम वैल्यू वाली-सा site है तो उसको उतना आपको इंटरेस्ट नहीं रखना है। बना तो सकते हैं लेकिन फिर भी आपको ज्यादा से ज्यादा Authority वाली वेबसाइट से Backlink लेना चाहिए,
High Authority Websites Se Backlink
हाई अथॉरिटी वेबसाइट से बैकलिंक लेने के कुछ फायदे हैं, जैसे ही आपका High Authority Websites से Backlink लेंगे। तो आपका अलेक्सा रैंकिंग भी इनक्रीस होगा। उसके साथ-साथ आपके Blog Authority भी बढ़ेगी और आपका Of Page seo भी हो जाएगा।
तो इस प्रकार से आप बैकलिंक के माध्यम से अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाएँ? हाई अथॉरिटी वेबसाइट से बैकलिंक्स लेने की पूरी कोशिश करें। इससे आपका ब्लॉग रैंक होगा और विजिटर आना शुरू हो जाएंगे। ट्राफिक भी इनक्रीस होगा। तो इस प्रकार से दोस्तों आप अथॉरिटी वेबसाइट से Backlink le, बात करते हैं दोस्तों हमारा हाई अथॉरिटी ब्लॉग कैसे बनेगा? तो उसके लिए ऊपर बताए कुछ महत्त्वपूर्ण चीजों को इस्तेमाल करते हैं तो आपका ब्लॉग भी कभी ना कभी Authority Blog कहलाएगा।
Authority Blog Kaise Banaye?
Authority Blog बनाने के लिए सबसे महत्त्वपूर्ण होता है आपका कंटेंट, क्योंकि कंटेंट ही किंग है। यदि आपके कंटेंट में बैलू है लोग ऑटोमेटिक आना शुरू हो जाएंगे। गूगल भी आपके ब्लॉग को ऊपर के पेज पर Rank करेगा। इसके साथ-साथ लोग आपके ब्लॉग को ऑटोमेटिक पढ़ना शुरू कर देंगे।
जिससे आपके ज्यादा से ज्यादा visitor होंगे। तो उससे आपका High Authority Blog बनने के चांस रहते हैं। तो इस प्रकार से दोस्तों आपको अपने कंटेंट के साथ-साथ ON PAGE / OF PAGE SEO पर विशेष ध्यान देना है।
निष्कर्ष:
ऊपर दिए गए आर्टिकल में अपने Blog Authority कैसे बढ़ाये? Backlink कैसे बनाते हैं और ब्लॉग वेबसाइट पर ट्रैफिक कैसे लाया जा सकता है? आदि तमाम प्रकार की महत्त्वपूर्ण जानकारी पढ़ी। आशा है दोस्तों आप भी अपने ब्लॉग वेबसाइट पर ट्रैफिक इनक्रीस कर सकते हैं। साथ में अपनी वेबसाइट की Authority बढ़ा सकते हैं। आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद हमारे और अधिक आर्टिकल पढ़ें,
और अधिक पढ़ें: WordPress Blog Kaise Banaye?
2 thoughts on “Backlink Kaise Banaye? ब्लॉग पर ट्रैफिक लाये || Blog Authority”
Comments are closed.