एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कैसे कमाए? ब्लॉग के माध्यम से एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करते हैं, किसी भी कंपनी का प्रोडक्ट बेच कर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जाते हैं? Affiliate Marketing हमारे लिए कितना फायदेमंद हो सकता है, ऑनलाइन मार्केटिंग से पैसा कैसे कमाया जाता है? उपयुक्त जानकारी इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से पढ़ेंगे, पूरा पढ़ें यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी है।

एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)
दोस्तों जैसे कि आप जानते हैं Affiliate Marketing एक ऑनलाइन मार्केटिंग, या ऑनलाइन बाजार, कह सकते हैं। Affiliate Marketing ऑनलाइन मार्केटिंग का बहुत ही कामयाब और सटीक बेहतरीन तरीक़ा है।
जिसका उपयोग कर कोई भी ब्लॉगर या ऑनलाइन मार्केटिंग (online marketing) किसी भी कंपनी का डिजिटल या फिजिकल प्रोडक्ट अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के जरिए, विभिन्न तरीके से आप ऑनलाइन प्रमोट (promote online) कर सकते हैं। उसके बदले में कंपनी आपको कमीशन देता है। यह कमीशन प्रत्येक प्रोडक्ट के अनुसार अलग-अलग प्राइस पर उपलब्ध रहता है।
किसी भी ऑनलाइन सेलिंग (online selling) वेबसाइट के माध्यम से जिसमें अपने प्रोडक्ट को सेल करते हैं, उनका एक एफिलिएट लिंक (affiliate link) होता है उस लिंक को अपने ब्लॉग या वेबसाइट में डालकर विजिटर को खरीदने के लिए प्रोत्साहित करते हैं और जैसे ही कोई दर्शक दिए गए एफिलिएट लिंक के माध्यम से खरीदते हैं तो उसका कमीशन कंपनी आपको प्रोवाइड करआता है। तो Affiliate Marketing को आप समझ गए होंगे। अब यह कैसे करते हैं इसके बारे में आप जानेंगे।
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा (Affiliate Marketing se Paisa)
Affiliate Marketing नेटवर्क में भी आप Ghar बैठे ख़ूब कमाई कर सकते हैं। ghar baithe internet se online paisa एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं। Internet से घर बैठे पार्ट टाइम काम करके Affiliate Marketing से पैसे कमाना, Youtube पर online paise भी कमा सकते है।
आज कल लोगों को jobs करने का बिलकुल मन नहीं करता है कोई business करना चाहते है, या ghar बैठे जॉब करके इन्टरनेट से paisa कमाना चाहता है internet से पैसे कमाने के लिए आपके घर bairhe online इंटरनेट से paisa कैसे कमाए पूरी जानकारी नहीं है।
अगर आपके पास कुछ अच्छा और अलग टैलेंट है तो आप Affiliate Marketing से भी कमा सकते है। पोपुलर बन सकते और paisa भी कमा सकते है आज कल बहोत सारे log यही काम कर रहे है।
internet से इसके अलावा आपको कई चीजों का Gyan होना भी बेहद ज़रूर है लोग सोचते है लेकिन ये इतना आसान नहीं है अगर आपको internet से online Marketing पर काम करके पैसे kamane है तो इसके लिए आपको मेहनत करना होगा। साथ ही स्मार्ट work करना होगा। तभी आप पैसा कमा सकते है तो इस आर्टिकल में हम आपको कुछ तरीके बताएँगे।
कैसे शुरू करें एफिलिएट मार्केटिंग (Kaise Suru kare Affiliate Marketing)
आप बताते है कि हम ऑनलाइन सेलिंग (online selling) अथवा एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) कैसे कर सकते हैं? इसके लिए क्या करना है? सबसे पहले मैं यही कहूंगा कि आपके अंदर एक बिजनेस या पैसा कमाने का ख़्वाब होना ज़रूरी है। इसमें आपको थोड़ा बहुत वर्क करना पड़ सकता है, साथ में कुछ पैसे भी लगाने पड़ सकते हैं।
यदि आप फ्री में करना चाहते हैं तो फ्री के लिए सबसे अच्छा तरीक़ा है कि आप सबसे पहले आप किसी भी ऑनलाइन सेलिंग वेबसाइट जैसे amazon.in पर आप अपना एसोसिएट अकाउंट बनाएँ Affiliate Marketing – Amazon Shopping Online और उस अकाउंट के माध्यम से आपको किसी भी प्रोडक्ट का लिंक मिल जाएगा।
उस लिंक को आप फ्री में प्रमोट कर सकते हैं। आप सोशल मीडिया के माध्यम से भी कर सकते हैं। साथ में आप फ्री में Blog बनाकर के ब्लॉगर पर भी किसी भी प्रोडक्ट का रिव्यू दे करके उसकी बेसिक जानकारी देकर के लोगों को खरीदने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।
साथ में यदि आप कला के रूप में टैलेंट दिखाना चाहते हैं तो फ्री में आप अपना यूट्यूब चैनल बनाकर किसी भी प्रोडक्ट का रिव्यू (Product review) या उसके बारे में जानकारी दें करके आप अपने एफिलिएट लिंक को अपने वीडियो डिस्कशन में डाल कर के वहाँ से भी आप बिक्री करवा सकते हैं। तो इस प्रकार से आप फ्री में Affiliate Marketing करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
यूट्यूब ब्लॉग से एफिलिएट मार्केटिंग (affiliate marketing from youtube blog)
आज के समय में Affiliate Marketing काफ़ी ज़्यादा पोपुलर हो रहा है लोग इससे काफ़ी अच्छा paisa कमा रहे है अगर आप किसी के प्रोडक्ट को बेचते है online तो इसके लिए आपको काफ़ी अच्छा कमिसन मिल जाता है। अगर आपका कोई website या blog है तो आप उनके प्रोडक्ट को online सेल करके काफ़ी अच्छा paisa कमा सकते है।
लेकिन इसके लिए आपके blog वेबसाइट या Youtube चैनल होना ज़रूरी है। जिसे पर रोजाना हजारो लोग आये आपके दुवारा प्रमोट किये गए प्रोडक्ट को ख़रीदे तभी आपको उस पर कमिसन मिलेगा। Affiliate नेटवर्क में भी आप ghar बैठे ख़ूब कमाई कर सकते हैं। इसके तहत आप अपने blog या website से paisa कमा सकते हैं।
जिसमें आप किसी उत्पाद को कहीं रेकमंड करते हुए उस उत्पाद से सम्बंधित link को भी वहाँ लगाते हैं। जब कोई विजिटर वहाँ आकर उस link को क्लिक करता है और उस उत्पाद को खरीदता है तो आपको कमीशन मिलता है। यह कमीशन आपका है। या फिर किसी उत्पाद का रीव्यू video बनाकर उसे खरीदने की link नीचे डिस्क्रिप्शन में दें ताकि व्यूवर उसे खरीद सके, ब्लॉगिंग यूट्यूब एफिलिएट मार्केटिंग से घर बैठे ऑनलाइन पैसे,
एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम (affiliate marketing program)
Affiliate मार्केटिंग प्रोग्राम के लिए सबसे पहले हमें उस प्रोग्राम में शामिल होना पड़ता है जो एक किसम का पार्टनर प्रोग्राम है। यदि कोई ऑनलाइन डिजिटल प्रोडक्ट को सेलिंग कराने वाली वेबसाइट है, उस वेबसाइट के रूल अनुसार हम उस में अपना अकाउंट बनाते हैं। जिसे एक किसम का एसोसिएट अकाउंट कह सकते हैं।
उस अकाउंट के माध्यम से हम पैन कार्ड बैंक अकाउंट ईमेल वगैरा मोबाइल नंबर और साथ में अपने नेटवर्क को ऐड करने का ऑप्शन रहता है। जैसे यदि आप की वेबसाइट है तो उसका लिंक डाल कर और यदि आपका यूट्यूब चैनल है तो उसका भी लिंक डाल करके, या किसी भी सोशल नेटवर्क का लिंक डाल कर के हम अपने लिंक को वेरीफाइड कर आते हैं।
इसके बाद में दिए गए एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम के अनुसार प्रोडक्ट के लिंक को हम प्रमोट करते हैं। ऑनलाइन डिजिटल सेलिंग वेबसाइट के माध्यम से भी हम और Affiliate Marketing प्रोग्राम कोई ज्वाइन कर सकते हैं और उस के माध्यम से हम लिंक को अपने वेबसाइट या यूट्यूब चैनल या सोशल नेटवर्क पर शेयर करके लोगों को खरीदने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।
जिससे हमारा कमीशन बनता है। लगभग सभी Affiliate Marketing प्रोग्राम के अलग-अलग रूल्स और अलग-अलग क़ीमत तय की जाती है। किसी भी प्रोडक्ट की कितना परसेंटेज हमको मिलता है इसकी जानकारी हम अपने अकाउंट के माध्यम से देख सकते हैं।
ब्लॉगिंग एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसा (blogging affiliate marketing money)
दोस्तों इंटरनेट पर ब्लॉगिंग एक ऐसा प्लेटफार्म है जिस पर आप काम करके पैसा इनकम कर सकते हैं। आप यदि Affiliate Marketing के माध्यम से Blog पर रिव्यू, किसी भी प्रोडक्ट का रिव्यु डालते हैं। उसके बारे में लोगों को बताते हैं, जानकारी देते हैं, प्रोडक्ट की क्वालिटी क्या है? इसकी सर्विस क्या है?
यह कैसे वर्क करती है, यह किस तरह से आपको फायदा देती है, तमाम प्रकार की ऐसी जानकारी होती है जहाँ पर आप अपने ब्लॉग पर आसानी से लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं और साथ में एक अच्छे से अच्छा है इमेज देकर के लोगों को बता सकते हैं, दिखा सकते हैं।
इस प्रकार से आप ब्लॉगिंग पर विस्तार से किसी भी प्रोडक्ट का रिव्यू सकते हैं। जहाँ से विजिटर पढ़कर आपके दिए हुए कंटेंट के अनुसार समझकर उस एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं और आपको प्रोडक्ट के परसेंटेज के हिसाब से कमीशन मिलता है।
इस प्रकार से आप एफिलिएट मार्केटिंग ब्लॉगिंग के माध्यम से बड़े ही आसानी से कर सकते हैं और यह सबसे अच्छा ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है जहाँ से आप मार्केटिंग करके घर बैठे बिजनेस, व्यापार, या मार्केटिंग करके पैसा कमा सकते हैं।
पोस्ट निष्कर्ष
दोस्तों अपने ऊपर दिए गए कंटेंट के अनुसार आपने एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) के बारे में यह जानकारी पड़ी। आप किसी भी ऑनलाइन सेलिंग वेबसाइट पर अकाउंट बनाकर के आप वहाँ से किसी भी प्रोडक्ट को उठा कर के अपनी वेबसाइट या यूट्यूब के माध्यम से प्रोडक्ट का रिव्यु देख कर के लोगों को खरीदने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं। जिससे आपका कमीशन तैयार होता है और आपके बैंक का अकाउंट में आसानी से पैसा आता है। इस तरह से आप ऑनलाइन ऑफलाइन मार्केटिंग करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं। पोस्ट अच्छा लगा हो तो दोस्तों के साथ शेयर करें पोस्ट पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
Read the post:-
5 thoughts on “एफिलिएट मार्केटिंग ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए? Affiliate Marketing Income”
Comments are closed.