जिओ रिचार्ज कैसे करे? Joi recharge karne ka tarika

Hello Friends Welcome to so work नमस्कार दोस्तों आज हम अपने इस टॉपिक में चर्चा करेंगे। Joi recherche kaise kare? जी हमारी पोस्ट को पूरा पढ़िए, आपको काफ़ी मदतगार होगी। अपनी जिओ सिम रिचार्ज करे तो चकिए सुरु करते है और आप उसे बताना चाहते है यानी कि उसमें कोई recharge pack डालना चाहते है। तो सही जगह पर है। यहाँ पर में आपको जो तरीक़ा बताने वाला हु, उसका इस्तेमाल करके आप आसानी से अपनी jio sim recharge कर सकते है। यहाँ पर में आपको my jio app से jio number को recharge करने के बारे में बताने वाला हु।

Joi recharge karne ka tarika

जिओ रिचार्ज कैसे करे? (jio recharge kaise)

दोस्तो jio sim recharge कैसे करे? जिओ नंबर को रिचार्ज कैसे करते है। ये आप इस पोस्ट में जानेंगे, अगर आप भी jio sim चलाते है तो आप अपने सिम में recharge कराने के लिए किसी शॉप पर जाते होंगे, लेकिन आप ख़ुद भी घर बैठे अपना jio sim recharge कर सकते है।

इसके लिए आपको जाएदा कुछ नहीं करना होगा। आज कल सभी लोग jio sim use करते है। क्योंकि इसमें आपको बहुत से offers मिलते है। जो दूसरे operator की तुलना में अच्छे होते है। इसलिए अगर आप भी jio sim user है और आपके सिम कार्ड का बैलेंस या वैलिडिटी समाप्त होने वाला है।

तो आप बहुत से e-wallet जैसे paytm, amazon pay, google pay, freecharge आदि से direct jio sim में recharge कर सकते है। लेकिन इससे आपको जाएदा cashback नहीं मिलेगा। वैसे तो आप बहुत से e-wallet जैसे paytm, amazon pay, google pay, freecharge आदि से direct jio sim में recharge कर सकते है।

जिओ फ़ोन रिचार्ज कैसे करे? (jio phone recharge)

दोस्तों लेकिन अगर आप my jio app का इस्तेमाल करके वाउचर कार्ड को रिचार्ज करते समय इस्तेमाल करते है। तो आपको 300 या इससे जाएदा के रिचार्ज पर 50 रुपये का कैशबैक मिलता है और अभी और भी नए ऑफर्स यहाँ पर मिल रहे है।

जैसे अमेज़न पेसे रिचार्ज करने पर 30 रुपए का कैशबैक और bhim app का इस्तेमाल करके rupay card से payment करने पर 25 रुपए का कैशबैक और जिओ पर का इस्तेमाल करते है तो 600 रुपये तक का कैशबैक आपको मिल सकता है।

आपने नम्बर पर बैलेंस डालना (Number par balance dalna)

ये तो रही कैशबैक की बात, अभी आप भी अपने number पर balance डालना चाहते है। में आपको कुछ ट्रिप्स बता रहा हू। आधार कार्ड se mobile number में Jio Sim में Recharge कैसे करे?

Using my jio app जैसा कि दोस्तो मैंने आपको बताया कि jio sim recharge करने के बहुत से तरीक़े है। लेकिन सबसे सरल तरीक़ा है, my jio app से अपने jio number को recharge करने वाला है।

क्योकि इसमे आपको जाएदा कुछ करने की ज़रूरत नहीं होती है और बहुत ही आसानी से अपने सिम कार्ड में रिचार्ज कर सकते है और इसमे आपको कैशबैक भी मिलता है अभी बहुत से लोग होंगे जो jio के recharge plan के बारे में ही नहीं जानते होंगे, क्योकि अभी इनमे बदलाब हुआ है।

जिओ सिम रिचार्ज कैसे करे स्टेप बय स्टेप (Jio Sim Recharge Kare)

Jio नाम का एक एप्प डाउनलोड करना होगा। इसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। पहले आपको अपने फ़ोन में My jio app को डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद open करे, फिर इसमें sign in with sim card वाले option पर क्लिक करदे।

फिर आप इसके होमपेज पर पहुँच जायेगे, यहाँ पर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखेगे इनमेसे recharge वाले ऑप्श पहले, आप jio sim में कोई भी recharge pack लेते थे। तो आपको उसी के साथ में unlimited calling की facility भी मिलती थी।

Read:- How to connect Jio phone to PC

लेकिन अभी आपको अलग से top up plan लेना होगा। jio के नई रिचार्ज पैक 149 से स्टार्ट है और 1.5gb वाले प्लान 199 से शुरू है और 2gb वाले प्लान 249 से शुरू है और 3gb daily internet वाला प्लान 349 से शुरू है। इनमेसे जो भी इंटरनेट प्लान आपके लिए सही है आप चुन सकते है।

jio ऑफर पेटीएम वॉलेट (jio offer a Paytm wallet)

अब आपके सामने payment वाला पेज खुल जायेगा। यहाँ पर आपको payment option select करने से पहले voucher को apply करना है, आपको amount payable के ठीक नीचे appy discount voucher वाला एक option दिखेगा दिखेगा।

इसके आगे apply पर क्लिक करदे। फिर यहाँ पर आपको 50 रुपए वाला वाउचर दिखेगा। इसको सेलेक्ट करे और apply पर क्लीक करदे। Now आपका voucher successfully applied हो जाएगा और जो भी recharge plan आपने select किया था।

उनमे से 50 रुपये कम हो जायेगे। फिर payment option सेलेक्ट करे, यहाँ पर paytm wallet, debit / atm card, net banking, credit card etc किसी को भी select कर सकते है। यहाँ पर में आपको paytm wallet से payment लगभग सभी लोगों का paytm account रहता है।

Payment option में paytm wallet select करने के बाद आपसे आपका paytm नंबर enter करने के लिये बोला जाएगा और फिर आपके paytm number पर एक otp code आएगा। वह otp code कन्फर्म करने के बाद आपका paytm account my jio app से लिंक्ड हो जाएगा,

फिर saved payment option में दिखने लगेगा। वहाँ से paytm wallet को select करे और फिर pay वाले option पर क्लिक करदे। Congrats आपके paytm account से successfully payment हो जाएगा और आपका recharge plan activate हो जाएगा।

महत्त्वपूर्ण जानकारी रिचार्ज (Important nots)

अगर आप पहले से कोई recharge plan का इस्तेमाल कर रहे, तो इस दूसरे प्लान को एक्टिवेट करने के लिए आपको my jio app में my plans में जाना है और फिर वहाँ पर ये recharge प्लान दिखेगा। इसके आगे activate पर क्लिक करना है।

Read;- Jio Phone me Google Account kaise banaye aasan tarika

दोस्तो अपने हमारी पोस्ट Joi recherche kaise kare को जाना, ये जानकारी आपको कैसी लगी। कमेंट करके ज़रूर बताएँ और अगर ये जानकारी आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ सोशल मीडिया साइट पर शेयर ज़रूर करे और ऐसी और भी पोस्ट डेली रीड करने के लिए हमारी साइट so work पर विजिट करते रहे।

Read:- jio phone hotspot kaise on kare