2023 में यूट्यूब चैनल चालू करो इससे आपको काफी अच्छा बेनिफिट हो सकता है। जी हाँ कैसे यूट्यूब चैनल चालू करना है, क्या करें, कैसे यूट्यूब की महत्त्वपूर्ण सेटिंग सही करें और यूट्यूब के महत्त्वपूर्ण नियम और शर्तों क्या है? ऐसी तमाम जानकारी आप इस आर्टिकल के अंतर्गत विस्तार से पढ़ने वाले हैं। आप अपना यूट्यूब चैनल मोबाइल से भी चालू कर सकते हैं, कैसे करना है यह सब कुछ आप नीचे क्रमबद्ध तरीके से पढ़ेंगे और जानेंगे। चलिए स्टार्ट करते हैं;
यूट्यूब चालू करना है क्या करें? (YouTube Channel Chalu Karo)
दोस्तों आपके मन में सवाल आया होगा कि यूट्यूब चैनल चालू करो, तो उसके लिए हम आपको कुछ खास महत्त्वपूर्ण जानकारी बताने वाले हैं आप आसानी से यूट्यूब चैनल चालू कर सकते हैं। YouTube Chennel Chalu करने के लिए आपको कुछ महत्त्वपूर्ण स्टेप फॉलो करना चाहिए, चलिए हम उन्हें विस्तार से जानते हैं;
1- Youtube में साइन इन करें: यदि आपके पास Google Account है तो आप उसे यूट्यूब में साइन इन करने के लिए उपयोग कर सकते हैं। यदि आपके पास Google Khata नहीं है, तो आपको एक Account बनाने की आवश्यकता होगी।
2- चैनल बनाएँ (Create Channel) : साइन इन होने के बाद, अपनी Youtube Setting में जाएँ और “Create Channel” पर क्लिक करें। अपना चैनल बनाने के लिए निर्देशों (Instructions) का पालन करें।
3- अपने चैनल को कस्टमाइज (Customize Channel) करें: अपने चैनल में एक प्रोफ़ाइल Image, कवर फ़ोटो और Description जोड़ें ताकि दर्शकों को आपके चैनल के प्रति अधिक आकर्षित किया जा सके।
4- वीडियो बनाएँ और अपलोड करें (Create And Upload) : उन विषयों पर वीडियो बनाएँ जिनमें आप प्रशंसक (fan) हैं या जिनमें आप जानकार हैं। अपने वीडियो को अपने चैनल पर अपलोड करें।
यूट्यूब चैनल चालू करो
5- खोज के लिए अपने वीडियो को अनुकूलित करें (Video SEO) : अपने वीडियो Titles, Descriptions और Tag में सम्बंधित शब्दों का उपयोग करें ताकि आपके वीडियो Search Results में दिखाई दें।
6- अपने चैनल को प्रमोट करें (Channel Promote) : अपने वीडियो Social Media और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों पर साझा करें ताकि आपके दर्शकों की संख्या बढ़ सके।
7- अपने दर्शकों से जुड़ें (Connect Audience) : दर्शकों के टिप्पणियों और संदेशों का जवाब देकर अपने चैनल के आस-पास एक community बनाएँ aur अपने दर्शकों से जुड़ें।
इस प्रकार से आप अपने यूट्यूब चैनल को चालू कर सकते हैं इसमें समय और प्रयास आपको लगाना पड़ेगा, यदि आप निरंतर उच्च गुणवत्ता का Video सामग्री बनाते हैं, अपने दर्शकों से जुड़ते हैं और अपने चैनल को प्रमोट करते हैं, तो आप एक सफल YouTube चैनल बना सकते हैं। जी हाँ यह जानकारी तो आपको यूट्यूब चैनल चालू करने के बारे में, कुछ लोगों के मन में सवाल होता है यूट्यूब चैनल सर्च कैसे करें? चलिए उसके बारे में भी थोड़ा जानते हैं।
यूट्यूब चैनल सर्च (YouTube Channel Search)
यदि आप यूट्यूब चैनल पहली बार ओपन करना चाहते हैं और सर्च करना या, सर्च में लाना चाहते हैं तो, उसके लिए आपको कुछ महत्त्वपूर्ण तौर-तरीकों को यूज करना होगा। जैसे कि सबसे पहली YouTube की Website पर जाएँ और यूट्यूब ऐप खोलें।
सर्च बार में वह शब्द टाइप करें या Keyword Type करें जिसका आप चैनल ढूँढ रहे हैं या, वीडियो ढूँढ रहे हैं। सर्च बटन पर क्लिक करें और एंटर दबाएँ, इसके बाद सर्च के रिजल्ट को चैनल टैब पर क्लिक करें, यदि आप नतीजों में से चैनल का नाम ढूँढ रहे हैं तो चैनल पर क्लिक करके चैनल पेज पर जाए.
अगर आप kHAS चैनल या किसी वीडियो का नाम खोज रहे हैं तो उस नाम सर्च बार में सीधे आप वीडियो को यह चैनल को सर्च कर सकते हैं। चलिए यह तो एक थोड़ी-सी जानकारी थी अब हम मुख्य रूप से यूट्यूब चैनल के नियम और शर्तों को जानते हैं। जिसको यदि आपने फॉलो किया तो आप एक सफल यूटूबेर बन सकते हैं।
यूट्यूब चैनल के नियम और शर्तों (Youtube Terms And Conditions)
यदि हमें एक सक्सेसफुल यूट्यूबर बनना है तो उसके लिए हमें यूट्यूब की पॉलिसी को जरूर फॉलो करना होगा। यूट्यूब क्या कहता है, किस प्रकार के वीडियो अपलोड करना चाहिए? कैसे चैनल परफॉर्म करना चाहिए, ताकि हम पर कोई किसी प्रकार का नुकसान या आरोप ना लगे। ऐसे में यूट्यूब की कुछ महत्त्वपूर्ण पॉलिसी को हम समझते हैं। Youtube Channel Banane के लिए निम्नलिखित नियम और शर्तों का पालन करना जरूरी होता है।
1- User name: आपका उपयोगकर्ता नाम (User name) संवेदनशील नहीं होना चाहिए और यह किसी अन्य चैनल या ब्रांड से जुड़ा नहीं होना चाहिए।
2- गुणवत्ता सामग्री (Quality Content) : आपके चैनल पर सामग्री की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए और किसी भी नियम या शर्त के उल्लंघन के बिना Content होनी चाहिए।
3- Copyright: आपकी सामग्री किसी दूसरे चैनल या व्यक्ति के कॉपीराइट का उल्लंघन नहीं करनी चाहिए। आपका यूनिक कंटेंट होना चाहिए.
4- Hate Speech: आपकी सामग्री में हेट स्पीच (Hate Speech) नहीं होना चाहिए जो किसी अन्य व्यक्ति या समूदय के खिलाफ हो।
5- Sensitive विषय: आपकी सामग्री संवेदनशील विषयों पर आधारित नहीं होनी चाहिए जैसे कि सेक्स, धर्म, नस्ल और जाति।
6- Blackmailing और अतिरिक्त शुल्क: आप अपने दर्शकों को ब्लैकमेल (Blackmail) नहीं कर सकते हैं और अतिरिक्त शुल्क ले नहीं सकते हैं।
7- दवाओं या उपचारों (Medications Treatments) : आप आयुष्मान भारत अथवा कोई अन्य दवाओं या उपचारों की विज्ञापन नहीं कर सकते हैं।
Youtube Terms And Conditions
8- अनुचित सामग्री (Inappropriate content) : आप अनुचित सामग्री जैसे गन्दी भाषा, निंदनीय सामग्री या अश्लील सामग्री शामिल नहीं कर सकते हैं।
9- Personal Information: आप अपने दर्शकों से निजी जानकारी की मांग नहीं कर सकते हैं।
10- Contact Information: आपको अपने चैनल पर संपर्क जानकारी प्रदान करनी होगी ताकि दर्शक आपसे Contact कर सकें।
11- अवैध गतिविधि (illegal Activity) : आप अपने चैनल पर कोई भी अवैध गतिविधि करने वाले Link या Content शामिल नहीं कर सकते हैं।
इस प्रकार से यूट्यूब के नियम और शर्तों (Youtube Terms And Conditions) का पालन करना बहुत महत्त्वपूर्ण है ताकि आपका चैनल लंबे समय तक सक्रिय रह सके। यदि आप इन नियमों या शर्तों के उल्लंघन करते हैं, तो आपका चैनल बंद कर दिया जा सकता है। आगे हम कुछ शब्दों में यूट्यूब चैनल कैसे बनाते हैं? इसके बारे में जानने वाले हैं उसके बाद आप मोबाइल से कैसे यूट्यूब चैनल चालू कर सकते हैं उसको भी पड़ेंगे।
यूट्यूब चैनल कैसे बनाते हैं? (YouTube Channel Kaise)
सबसे पहले हम जानते हैं You Tube चैनल कैसे बनाते हैं? दोस्तों यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपके पास एक गूगल अकाउंट होना ज़रूरी है। जो आप अपने मोबाइल से भी आप यूट्यूब चैनल बना सकते हैं। जैसे ही आप अपने youtube icon पर क्लिक करेंगे, क्लिक करने के बाद।
यदि आपकी ऑलरेडी गूगल अकाउंट है तो login हो जाएंगे। नहीं तो आप फिर से google account बना करके लॉगइन कर सकते हैं। इसके बाद वीडियो अपलोड करके आप अपने चैनल की एडिटिंग कर सकते हैं और आप आसानी से अपने यूट्यूब चैनल को बना सकते हैं। अब जैसे कि आप जानते हैं अधिकतर लोग मोबाइल को यूज करते हैं। Mobile से ही बहुत कुछ ऐसे यूट्यूब पर काम करने वाले हैं जो सफल हुए हैं। जानते हैं यूट्यूब चैनल मोबाइल से कैसे बनाएँ? चलिए इसे समझते हैं।
यूट्यूब चैनल कैसे बनाये मोबाइल से (Mobile Se Youtube)
आप आगे जानकारी को पढ़ते रहें आप आसानी से मोबाइल से यूट्यूब चैनल चालू कर सकते हैं। चलिए कुछ महत्त्वपूर्ण व खास इंफॉर्मेशन को जानते हैं। यूट्यूब चैनल बनाने के लिए (YouTube Channel Banaane Ke Liye) आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा,
- सबसे पहले आपके पास Google Account होना चाहिए। यदि आपके पास पहले से गूगल एकाउंट है, तो आप अगले कदम पर जाएँ।
- यदि आपके पास गूगल अकाउंट नहीं है तो उसे आप अपने Mobile Phone Se गूगल एकाउंट बना सकते हैं।
- अपने फ़ोन के ब्राउज़र में जाएँ और youtube. com लिखकर ओपन करें।
- ऊपर दाएँ कोने में, 3 बिंदु (Three dot) पर क्लिक करें जहाँ “मेनू” होता है।
- अब “Sign In” पर क्लिक करें और अपने गूगल एकाउंट में साइन इन करें।
- जब आप साइन इन हो जाते हैं, तो आपके नाम के बाद “Menu” वाली जगह पर क्लिक करें।
- वहाँ, आपको “My Channel” का ऑप्शन दिखाई देगा। इसे Click करें।
- यहाँ आपको “Create Channel” का बटन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
- अब आपको अपने Channel Ka Naam और Description देना होगा।
- इसके बाद, अपने चैनल आइकन (Channel Icon) और Cover Photo अपलोड करें।
Mobile Se Youtube
अब आपका Channel तैयार है अपने Mobile से Video Upload करने के लिए Youtube App का उपयोग कर सकते हैं। ऐप में वीडियो अपलोड करने के लिए ऐप के मुख्य स्क्रीन पर, “Camera” बटन पर क्लिक करके आप अपनी वीडियो फाइल को अपलोड कर सकते हैं। वीडियो बनाने के लिए अपने मोबाइल कैमरे का उपयोग करें। वीडियो के बाद, अपने वीडियो को एडिट करें और अपने चैनल पर अपलोड करें। आप अपने वीडियो के लिए Tags and Description दे,
अगर आप अपने चैनल को लोगों के साथ शेयर करना चाहते हैं, तो आप अपने चैनल का link कॉपी कर सकते हैं और अपने Social Media Accounts पर शेयर कर सकते हैं। इस तरह से, आप मोबाइल से आसानी से अपना यूट्यूब चैनल बना सकते हैं और अपने वीडियो को दुनिया भर में शेयर कर सकते हैं। चलिए आगे अब हम Youtube Channel Name के बारे में जानते हैं।
अपनी युटुब चैनल का नाम कैसे रखें? (YouTube Channel Name)
दोस्तों आपको अपने गूगल पर सर्च करना है कि युटुब चैनल का नाम क्या रखना चाहते हैं? उसके लिए आपको अपनी निस का चयन करना है। आप किस निस के वीडियो अपलोड करना चाहते हैं, जैसे कॉमेडी है तो कॉमेडी से रिलेटेड चैनल का नाम, यदि फ़िल्मी गीत है, तो फ़िल्मों से रिलेटेड नाम,
यदि आप न्यूज़ सम्बंधी वीडियो अपलोड करना चाहते हैं तो न्यूज़ से रिलेटेड, या नहीं तो आप अपने नाम के साथ यूट्यूब चैनल का नाम रख सकते हैं। जिससे आपका एक ब्रांडिंग नेम हो जाएगा और आपकी एक पहचान भी होगी।
आपको जब भी कोई वीडियो अपलोड करना है तो जिस टॉपिक पर आप वीडियो अपलोड करना चाहते हैं। उसको गूगल पर सर्च करें और जानें कि कितने लोग इस कीवर्ड को सर्च करते हैं, वही टैग आप अपने वीडियो में डालें तो ऐसे वीडियो काफ़ी अच्छा पब्लिश hoge.
वीडियो देखने से क्या फायदा?
जैसे कि दोस्तों आप जानते हैं कि हम इंटरनेट पर कोई भी जानकारी को टाइप करते हैं। या गूगल Txt के माध्यम से, हम वॉइस के माध्यम से सर्च करते हैं। जिससे गूगल हमें जिस भी कीवर्ड को हम सर्च करते हैं उसकी words से रिलेटेड क्यूरी अथवा वीडियो या वेबसाइट ओपन करता है।
जिस पर हम जाकर के जानकारी एकत्रित करते हैं। ठीक वैसे ही आप यदि यूट्यूब पर जो भी आप सर्च करेंगे, वह आपको जानकारी से रिलेटेड वीडियो की लिस्ट ओपन हो जाएगी। वीडियो देखने से क्या फायदा है यदि वीडियो हम देखते हैं तो हमारी जानकारी एक्टिव होती है।
हमें पूर्ण जानकारी एवं संतोष पूर्ण जानकारी यूट्यूब चैनल, यूट्यूब वीडियो या इंटरनेट के माध्यम से मिलती है। हालांकि फेंक भी रहती है लेकिन अच्छी तरह से हमें अच्छी एवं सही जानकारी मिल जाती है।
FAQs यूट्यूब चैनल चालू करो रिलेटेड
1- यूट्यूब चैनल कैसे बनाएँ?
यूट्यूब चैनल बनाना बहुत आसान है। सबसे पहले, आपको Youtube Site पर जाकर अपने गूगल अकाउंट से साइन इन करना होगा। फिर आपको यूट्यूब के मेन पेज पर जाकर “My Chennel” का बटन दबाना होगा। यहाँ, आपको अपने चैनल का नाम और विवरण भरना होगा। अगले कदम में, आपको अपने चैनल के लिए एक प्रोफाइल Image और कवर Image अपलोड करना होगा। ya यूट्यूब के लिए तैयार किए गए टेम्पलेट में अपलोड कर सकते हैं, या अपनी खुद की तस्वीर उपयोग कर सकते हैं। यूट्यूब चैनल के लिए वीडियो बनाना होगा। आप Video Editing Software का उपयोग करके वीडियो बना सकते हैं और अपलोड कर सकते हैं। यूट्यूब चैनल बनाने में अधिकतम समय नहीं लगता है और आप आसानी से अपनी खुद की online पहचान बना सकते हैं।
2- यूट्यूब चैनल क्यों नहीं आ रहा है?
अगर आपका यूट्यूब चैनल नहीं आ रहा है, तो इसके कई कारण हो सकते हैं। सबसे सामान्य कारण हो सकता है कि आपने अपने Channel की सेटिंग्स में कुछ गलत जानकारी दर्ज की हो। यह आपके वीडियो के Name, Tag, Description और टैग से सम्बंधित हो सकता है।
3- चैनल की सेटिंग कैसे करें?
YOYUB की सेटिंग्स करने के लिए, सबसे पहले यूट्यूब WEBSITE पर लॉगिन करें। उसके बाद, अपने चैनल को सेलेक्ट करें और Settings वाले बटन पर क्लिक करें। यहाँ पर आप अपने वीडियो की नाम, टैग, विवरण और TAGS जैसी सेटिंग्स को Improved कर सकते हैं। इसके अलावा, आप चैनल के अन्य सेटिंग्स भी update कर सकते हैं जैसे चैनल का Logo, Cover photo, Featured video, Trailer video आदि। इसके अलावा, आप चैनल की जानकारी भी जोड़ सकते हैं।
4- मैं हटाए गए यूट्यूब चैनल को कैसे पुनर्प्राप्त करूं?
यदि आपका YouTube Channel हटा दिया गया है, तो आपको इस समस्या का समाधान करने से पहले आपको Youtube Support को Contact करना होगा। उन्हें बताएँ कि आपका चैनल गलती से हट गया है या फिर आप इसे आपत्तिजनक समझते हुए नहीं हटाना चाहते हैं। सही तरीके से Certification होने के बाद, आपका चैनल पुनः सक्रिय हो जाएगा। इस प्रक्रिया के दौरान आपके पास यूट्यूब चैनल के बारे में कोई Question हो तो आप समर्थन टीम से पूछ सकते हैं।
5- मेरा यूट्यूब चैनल का नाम क्या है?
मेरे यूट्यूब चैनल का नाम So Work है। आप इस चैनल को विजिट कर सकते हैं हालांकि मैं वर्क नहीं कर पा रहा हूँ मैं हाल ही में वेबसाइट पर वर्क करता हूँ।
निष्कर्ष:
दोस्तों अपने ऊपर दिए गए आर्टिकल के अनुसार यूट्यूब चैनल चालू करो इसके बारे में विस्तार से महत्त्वपूर्ण जानकारी पढ़ी। यदि आप अपना यूट्यूब चैनल बनाना चाहते हैं तो यह जानकारी आपको काफी मार्गदर्शन कर सकती है। आर्टिकल पढ़कर स्टेप बाय स्टेप अपने चैनल को की शुरुआत कर सकते हैं। पढ़ने के लिए धन्यवाद,
और अधिक पढ़ें:
ज़रूरी संदेश देवियों और मुसलमान भाइयों के लिए बाबा जयगुरुदेव जी का ज़रूरी संदेश देवियों और मुसलमान भाइयों के लिए